Tuesday, February 28, 2017

10 Habits to Improve Your Morning Energy & Productivity

“How can I become more productive?” is a question that will continue to always come up. Start your day with habits that enhance productivity and motivation, you'll find you're inspired to upgrade your habits in every aspect of your life. Are you a morning person? Do you sometimes wake up feeling grumpy or halfhearted?

10 Habits to Improve Your Morning Energy & Productivity
  How you feel in the morning can set the tone for the rest of the day.
But you don’t have to settle for a slow start. You can influence and improve how you feel first thing in the morning by developing a positive morning ritual.
After all, the morning is one of the best times to have for yourself, where you can reflect, grow, plan and set out your goals.

A morning ritual is something that gives you a reason to get out of bed other than the beeping of the alarm. It will bring you good energy and a sense of focus that sets up the rest of your day for happiness and success.
To help make your mornings more productive, energetic and stress-free, we have come up with 10 habits that can bring you a fresh start!
Recommended: 10 Simple Morning Rituals to Increase Your Productivity


10 Habits to Boost Productivity and Energy in the Morning



1. Prepare the Night Before

Before going to bed, it’s a good habit to prepare what you need for the next day -  your outfit, your work gear, what you’ll have for breakfast and lunch.
By taking care of these things the night before, your morning will be much smoother and you’ll have less moments of stress and rushing around.
You can wake knowing you have already prepared for the day, and can relax and enjoy the morning, setting you up for a brighter day.
Recommended: 5 Tips To Avoid Monotony Of Work & Fuel-up Your Productivity


2. Get a Good Night’s Sleep (7-9 hrs) REGULARLY

Waking up feeling drowsy and heavy-eyed is not a great start to the day.
A productive morning begins with a good night’s sleep. Sleep is the key to maintaining a healthy sense of well being and a calm, focused state of mind. And did you know sleep is your best beauty remedy too?
It’s recommended that average adults (18-35 years old) spend 7-9 hours a night sleeping.

Once is not enough though. The key has to sleep for this amount of time regularly, building up a good sleeping habit that refreshes and energies your body.

A great way to ensure you get enough shut-eye is not to stay up too late. Scientists have suggested that the ideal bedtime is 10-15 minutes before you want to fall asleep. So if you want to wake up by 7 am and maintain 8 hours of sleep, you should go to bed around 10:45 pm.
When you have enough good sleep, your body is fully recharged and ready for the new day. Waking refreshed will also give you more time for yourself in the morning to prepare, plan, and relax.
Recommended: A Lazy Trick for Having a Very Productive Day



3. Hydrate Yourself after Waking Up

In Japan and many Asian countries, it is common to drink water immediately after waking up. After 8 hours of sleep, your body becomes dehydrated because it still operates even when you sleep.

Drinking at least 500ml water in the morning helps to fuel up your brain, flush out body toxins, boost your metabolism and refresh your mood.
Since 75% of your brain is water, drinking a glass when you get out of bed will keep you sharp and clear in the morning, boosting your awareness and productivity.
While you’re sleeping, your body still operates and repairs itself. So drinking water helps release the toxins that have built up during the night. This keeps you healthy and feeling great.

Another great reason to drink water is to increase your metabolism by up to 30%, according to a published study. You also tend to eat less and make better food choices at breakfast after having glass of water in the morning.
And one more thing - it’s better to drink warm water instead of cold. Drinking cold water causes the body to heat up the water and expend more energy, while warm water is more beneficial to the body’s natural state.
Drinking water first thing in the morning is a simple habit to add to your morning routine, bringing plenty of benefits.
Recommended: 10 Simple Tips To Achieve Goals & Be Success



4. Let the Sun into Your Room

Morning sunlight can trigger your body’s biological clock and send you a wake-up signal. Sunlight causes your body to stop the production of melatonin, a sleep-inducing hormone, and boosts your wakefulness.
Not only that, exposure to sunlight can reduce the risk of vitamin-D deficiency. Unlike other vitamins, vitamin D can also be produced naturally under the skin. Vitamin D is essential for your bone health and beneficial for fighting against depression and cardiovascular diseases.
So let the sun in your room in the morning and feel happier and healthier.


5. Enjoying your Morning Meditation

Begin your morning with a 15 to 20-minute meditation session to start your day in a more mindful and relaxing manner.
Meditation has been shown to be beneficial for your brain and state of mind.
Practicing meditation trains you to control your thoughts and detach yourself from negative feelings. Without negative thoughts in the morning, you can begin the day with happiness and positivity.

Meditation also helps you improve your focus and mindfulness. It prevents anxiety and stress so you can be ready for a productive and energetic day!
To start, simply take 15 minutes of your morning and sit quietly, emptying your mind of thoughts and focusing on good things. You can start with 5 minutes as a beginner and work your way up.


6. Do a Morning Stretching Routine

It can be tough to exercise when you’re stuck in the office or tired after working a long day.
But first thing in the morning is the best time to exercise. Even something as simple as stretching can help relieve muscle tension, boost mental relaxation and enhance physical strength for the day ahead.

Your muscles develop stiffness during sleep, so a morning stretching routine can relieve this tightness, improve your posture and flexibility and increase blood flow for the active day ahead.
Morning stretches also enhance your mind and energy. They help you shake off the sleepiness, triggering the release of endorphins and dopamine, the hormonal mood-enhancers.


7. Try a Cold Shower

A cold shower in the morning can be tough to take, especially during the winter. But cold showers (20-24C) are great for your health and body.
Having a cold shower in the morning helps enhance your alertness and wakefulness by giving your body a slight shock from the cool temperature.
Your body responds to the cold by increasing blood circulation throughout the body thus helps your overall heart health and recharges the energy. A cold shower can boost weight loss and refine your hair and skin. It helps close your pores and makes your hair shinier and stronger.
You can start slow with the cold shower habit. Warm up with a hot shower then slowly switch to cold for the last few minutes. Your morning will be more energetic, trust us.
Recommended: 10 Ways to Achieve Success Regardless of Gender


8. Have a healthy breakfast

Many people skip breakfast because they’re in a rush to get out the door.
But breakfast is the most important meal of the day. Your body uses up a lot of energy when you’re sleeping and breakfast is the best chance to replenish your reserves for a productive morning.
A healthy breakfast with fruits and low-fat ingredients is a good choice to start your day.
By preparing your healthy breakfast the night before, you set yourself up for an even better day.


9. Drink tea (matcha)

We all love our morning cup of coffee but switching to tea can be very good for your health.
Drinking tea gives your body a wide variety of healthy antioxidants. Matcha tea, especially, contains 137 times more antioxidants than regular green tea. EGCG, an antioxidant found in tea, helps to fight aging and prevents cancer.
Unlike coffee, matcha contains both caffeine and L-theanine, which can wake you up and sustain energy levels for long hours. L-theanine is also a mood enhancer that relieves stress and anxiety.
A cup of matcha tea instead of coffee can give you the energy and good mood you crave while also tasting great and enhancing your health.  


10. Jam Up with Your Favorite Music

Jamming to your most beloved playlists before work is an ideal way to enhance your mood and reduce stress.
Listening to some great tracks in the morning can wake you up and make you happy.
So get your headphones on and start your jam session!
Psst! Remember to mind your neighbors though. You might be the only early bird around...
Share:
Read More

Friday, February 10, 2017

इन टिप्‍स को अपनाकर स्किन को भी हेल्‍दी बना सकते हैं और स्‍मॉग से भी बचा सकते हैं

स्मॉग शहरों में तेजी से बढ़ती एक ऐसी समस्या है जो हमारी हेल्‍थ पर बहुत गहरा प्रभाव डाल रही है. इससे न सिर्फ हमारी हेल्‍थ बुरी तरह प्रभावित हो रही है, बल्कि यह हमारी खूबसूरती के लिए भी अभिशाप की तरह है और थोड़ी सी भी लापरवाही से इसका हमारी स्किन पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है. क्या है ये प्रभाव और इससे कैसे बचें, आइए जानें.
क्या होता है प्रभाव :
स्मॉग कार्बन मोनो ऑक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों के अलावा धूल और धुएं का मिश्रण भी होता है, जिसकी वजह से स्किन में ड्राइनेस, खुजली, मुहासें रैशेज जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है जो हमारी स्किन के लिए बहुत हानिकारक है.
स्मॉग हमारी स्किन से ऑक्सीजन को चुरा लेता है, जिससे हमारी स्किन अपना ग्लो खो देती है. इसके अलावा त्वचा पर झुर्रियां भी जल्दी पड़ती हैं.
कैसे पाएं छुटकारा :
पुलत्स्या कैडल स्किन केयर सेंटर के डमैर्टीलॉजिस्ट डॉ. विवेक मेहता ने इससे बचने के कुछ तरीके बताए हैं :
  • जब कभी आप कहीं बाहर से आएं तो इस बात का ध्यान रखें की किसी अच्छे फेसवॉश से चेहरा जरूर धोएं, ताकि आपके चेहरे पर चिपकी धूल साफ हो जाए. साथ ही स्किन को ड्राई ना छोड़ें क्योंकि विंटर्स में स्किन को एक्‍ट्रा केयर की जरूरत होती है.
  • एक अच्छे क्लींजर से भी अपनी स्किन की सफाई करें, क्योंकि यह त्वचा की गहराई तक सफाई करता है और प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव से उसे मुक्त करता है.
  • चेहरे को धोने के बाद उस पर विटामिन-ई युक्त मॉइश्चराजर लगाना ना भूलें.
  • अपनी डायट में कुछ ऐसे फूड्स को शामिल करें, जिसमें प्रचुर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद हो. जैसे- बेसिल, जिंजर, डार्क चॉकलेट, गाजर, टमाटर, बिंस आदि इससे स्किन को अंदर से न्‍यूट्रिशन मिलता है, जिससे स्किन पर पॉल्‍यूशन और स्मॉग का प्रभाव कम पड़ता है.
  • पूरे दिन में काम से काम 10 से 12 गिलास पानी जरूर पीएं. इससे  त्वचा के लिए हानिकारक धूलकण शरीर से बाहर आ जाएंगे है. इससे स्किन हेल्‍दी रहेगी.
  • जब भी धूप में जाएं तो 30 एसपीएफ का सनस्क्रिन लगाना न भूलें, यह त्वचा को धूप के प्रभाव से बचाता है.
  • विटामिन ई और सी त्वचा के लिए एंटी पल्लुशन इंग्रीडिएंट की तरह काम करते हैं. इसके अलावा यह त्वचा में नई कोशिकाओं के निर्माण में भी सहायक है. ऐसे में जब भी मेकअप या स्किन केयर का कोई प्रोडक्ट खरीदें तो उसमें यह देख लें की ये दोनों विटामिन जरूर मौजूद हों.
  • त्वचा पर एलोवेरा जेल का प्रयोग भी इसे स्मॉग के हानिकारक प्रभावों से बचाता है.
  • समय-समय पर अपने स्किन टाइप के अनुसार फेशियल भी कराते रहें. इससे न सिर्फ त्वचा पर जमी गंदगी साफ होती है, बल्कि प्रदूषण और स्मॉग की वजह से त्वचा पर आए ब्लैक हेड्स से मुक्ति दिलाकर उसके ग्लो को बढ़ाता है.
उपचार :
  • माइक्रोडर्मब्रेशन ट्रीटमेंट आजकल काफी पॉपुलर है. ये तकनीक त्वचा की ऊपरी परत पर जो स्मॉग की वजह से प्रभाव हुए हैं उसे पॉलिश करने का काम करती है.
  • केमिकल पिल्स भी एक ऐसी तकनीक है जो त्वचा को स्मॉग के प्रभाव से मुक्त करती है और उसे कोमल तो बनाती ही है. साथ ही झांइयों को भी दूर करती है. यह बेहद किफायती और असरदार ट्रीटमेंट है, लेकिन किसी भी ट्रीटमेंट को कराने के लिए हमेशा किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट से ही संपर्क करें.
Share:
Read More

Friday, February 3, 2017

भारत में 'रईस' की कमाई सात दिनों में 100 करोड़ के पार


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के निर्माताओं का कहना है कि उनकी फिल्म देश में इस साल 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है। ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘काबिल’ के साथ 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘रईस’ ने भारत में सात दिनों में 109.01 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
‘रईस’ के निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, फिल्म ने विदेशों में 92 लाख डॉलर की कमाई की है, जबकि कुछ जगहों से रिपोर्ट आना अभी बाकी है। ‘रईस’ गणतंत्र दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के साथ ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली शाहरुख की सातवीं फिल्म है।
बयान के मुताबिक, हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि फिल्म ने सिंगापुर में बॉक्स ऑफिस पर 226,000 डॉलर की कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां किसी भी बॉलीवुड फिल्म के मुकाबले सप्ताहांत में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘रईस’ है। रेड चिलीज और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘रईस’ में शाहरुख ने अवैध रूप से शराब का व्यवसाय करने वाले का किरदार निभाया है। रा
Share:
Read More

महिलाओं की विवाह आयु 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने तथा राष्ट्रीय जनसंख्या स्थिरीकरण प्राधिकरण वाले विधेयक सहित कुल सात निजी विधेयक आज राज्यसभा में पेश किए गए।

उच्च सदन में शुक्रवार को भोजनावकाश के बाद तृणमूल कांग्रेस के विवेक गुप्ता ने जनसंख्या स्थिरीकरण विधेयक पेश किया। इसमें महिलाओं की न्यूनतम विवाह आयु को 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने, दो बच्चों के मानक तथा बच्चों के बीच आयु में पर्याप्त अंतर रखने को प्रोत्साहन देने की योजनाओं की देखरेख के लिए राष्ट्रीय जनसंख्या स्थिरीकरण प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान किया गया है।
विधेयक में दत्तक ग्रहण को प्रोत्साहन देने, ग्रामों में मनोरंजन केन्द्रों की स्थापना करने, किसी परिवार के लिए संतान पैदा करने के कुछ न्यूनतम मानक बनाने आदि के उपबंध भी किए गये हैं। गुप्ता ने लोक प्रतिनिधित्व (संशोधन) विधेयक और संविधान (संशोधन) विधेयक 2017 (अनुच्छेद 27 क और 371 ट का अंत:स्थापन) भी पेश किए।
उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय, कांग्रेस के मोहम्मद अली खान एवं के वी पी रामचन्द्र राव ने विभिन्न प्रावधानों के साथ संविधान में संशोधन के लिए अपने एक.एक निजी विधेयक पेश किए। सपा के संजय सेठ ने यथोचित अवासन का अधिकार विधेयक नामक अपना निजी विधेयक पेश किया।
गैर सरकारी कामकाज के दौरान कांग्रेस के जयराम रमेश ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए आसन से तीन बिन्दुओं पर व्यवस्था मांगी। पहला, राज्यसभा में लाया गया कोई निजी विधेयक, वित्तीय मामलों की श्रेणी ए का है कि नहीं, यह कैसे तय होगा। दूसरा, इस मामले में क्या कानून मंत्रालय की राय ली जा सकती है। तीसरा, क्या कोई निजी विधेयक वित्तीय मामलों की श्रेणी ए का है कि नही, यह तय करते समय क्या लोकसभा महासचिव की राय मानी जानी चाहिए क्योंकि इसमें उच्च सदन की स्वायतत्ता जुड़ी हुई है।
रमेश ने कहा कि आसन की ओर से इन तीनों मु्द्दों पर स्पष्टीकरण इसलिए आवश्यक है क्योंकि यह सदन में लाए जाने वाले सभी निजी विधेयकों से जुड़ा प्रश्न है। इस पर उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इस बारे में संविधान में बहुत स्पष्ट है। इस बारे में किसी भी विधेयक पर निर्णय संविधान के प्रावधानों के अनुसार ही होता है।
निजी विधेयक पर कानून मंत्रालय की राय लेने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह राज्यसभा सचिवालय की प्रक्रिया से जुड़ा मामला है। इस पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती है। सदस्य चाहें तो इस बारे में सभापति के चैंबर में जाकर उनसे बात कर सकते हैं। तीसरे बिन्दु पर उन्होंने कहा कि धन विधेयक पर संविधान के प्रावधान के तहत सभापति ही अंतिम निर्णय करते हैं।
Share:
Read More

नोटबंदी से संबंधित अध्यादेश की जगह लेने वाला विधेयक लोकसभा में पेश

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज नोटबंदी से संबंधित विनिर्दिष्ट बैंक नोट (दायित्वों की समाप्ति) अध्यादेश 2016 की जगह लेने वाले विधेयक को लोकसभा में पेश किया जिसमें 31 दिसंबर 2016 के बाद पुराने 1000 और 500 रुपये के नोटों को रखने, उनका लेनदेन करने या प्राप्त करने को प्रतिबंधित किया गया है।
वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा विधेयक पेश किये जाने से पहले तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत रॉय ने विधेयक पर विरोध दर्ज कराते हुए कहा, ‘यह विधेयक गैरकानूनी है।’ हालांकि जेटली ने संसद की कार्यवाही संचालन के नियम के तहत तृणमूल सांसद सौगत रॉय के विधेयक का विरोध करने के आधार पर ही सवाल खड़ा किया और कहा कि किसी विधेयक का उसकी विधायी क्षमता या उसके असंवैधानिक होने के आधार पर ही विरोध किया जा सकता है। दोनों आधारों पर उनकी (रॉय की) यह दलील कहीं नहीं ठहरती है।
वित्त मंत्री ने कहा कि तृणमूल सदस्य केवल यह कहकर विरोध नहीं कर सकते कि विधेयक सही नहीं है। विधेयक के उद्देश्यों और कारणों में यह कहा गया है कि संसद सत्र में नहीं होने के कारण यह विधान लाना आवश्यक हो गया था। इसलिए राष्ट्रपति द्वारा बैंक नोटों में दायित्वों को समाप्त करने के लिए 31 दिसंबर 2016 को विनिर्दिष्ट बैंक नोट (दायित्वों की समाप्ति) अध्यादेश 2016 को मंजूरी दी गई थी।
विधेयक में प्रावधान है कि कोई व्यक्ति 31 दिसंबर 2016 के नियत दिन के बाद से विनिर्दिष्ट बैंक नोट यानी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को नहीं रखेगा, अंतरित या प्राप्त नहीं करेगा। विधेयक में इस धारा का उल्लंघन करने वालों पर 10,000 रुपये का जुर्माना या उल्लंघन करते हुए रखे गये विनिर्दिष्ट बैंक नोटों के अंकित मूल्य की रकम के पांच गुना, जो भी ज्यादा हो अदा करने का दंडनीय प्रावधान है।
विधेयक के अनुसार, अंकित मूल्य का विचार किये बिना कुल दस नोटों से अधिक नहीं रखने वालों और अध्ययन, अनुसंधान या मुद्राशास्त्र के लिए प्रयोजनों के लिए 25 नोटों से अधिक नहीं रखने वालों पर.. यह दंडनीय प्रावधान लागू नहीं होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी की अधिसूचना भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 26 (2) के तहत जारी की गयी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के उस समय तक प्रचलित नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी।
सदन में विधेयक पेश किये जाने के दौरान सौगत रॉय ने कहा कि 8 नवंबर को संसद को संज्ञान में लिये बिना प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की घोषणा कर दी जो अवैध थी। उन्होंने कहा कि यह अधिसूचना भारतीय रिजर्व बैंक को जारी करनी थी, सरकार को नहीं। रॉय ने कहा कि यह विधेयक मंत्री की क्षमता के दायरे में नहीं आता है और इससे संबंधित अध्यादेश अवैध है जिसके स्थान पर विधेयक लाया जा रहा है।
विधेयक पर विरोध दर्ज कराते हुए जब तृणमूल सांसद रॉय ने कहा, ‘वित्त मंत्री कभी इस सदन के सदस्य निर्वाचित नहीं हुए इसलिए उन्हें यहां के नियमों की जानकारी नहीं है।’ इस पर भाजपा के कुछ सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने इस पर कहा कि वित्त मंत्री इस सरकार के मंत्रिमंडल में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हैं। वह एक अनुभवी सांसद हैं और उन्हें उत्कृष्ट सांसद के सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
वित्त मंत्री ने कहा कि सौगत रॉय ने जो बात उठायी है, उनमें वे कई पहलुओं पर गलत हैं। तृणमूल सदस्य की चिंताओं पर जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि वह जो बात बता रहे हैं उनसे रॉय के संसदीय अनुभव में इजाफा होगा जो वह सीख रहे हैं।
विधेयक में यह उपबंध है कि भारत का कोई नागरिक अगर घोषणा करता है कि वह 9 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के बीच भारत से बाहर था और जो 8 नवंबर 2016 को या उससे पहले 500 और 1000 रुपये के अमान्य किये गये नोट रखे हुए था उसे अनुग्रह अवधि (ग्रेस पीरियड) के भीतर ऐसी घोषणाओं या कथनों के साथ रिजर्व बैंक के कार्यालयों में या उसके द्वारा निर्धारित तरीके से जमा करने का अधिकार होगा।
विधेयक में ‘अनुग्रह अवधि’ से आशय केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना के माध्यम से निर्दिष्ट उस अवधि से है जिसमें कानून के मुताबिक पुराने नोट जमा किये जा सकते हैं। विधेयक की धारा 4 की उपधारा के खंड 2 में कहा गया है कि केंद्र सरकार की अधिसूचना द्वारा निर्दिष्ट किसी श्रेणी में या कारण के दायरे में आने वाले लोग भी अनुग्रह अवधि में अपने पुराने नोट जमा कर सकेंगे। धारा 4 के खंड 2 के अनुसार यदि रिजर्व बैंक जरूरी सत्यापन करने के पश्चात इस बात से संतुष्ट हो जाता है कि अधिसूचना में निर्दिष्ट अवधि के भीतर नोट जमा नहीं करने के किसी व्यक्ति के कारण वास्तविक हैं तो वह नोटों के मूल्य को उसके अपने ‘केवाईसी’ (ग्राहक को जानिए) वाले बैंक खाते में ऐसे तरीके से जमा कर सकेगा जिसे उसने निर्दिष्ट किया हो।
धारा 6 के अनुसार यदि धारा 4 की उपधारा। के अधीन कोई घोषणा जानबूझकर की जाती है और असत्य है तो उस पर 50,000 रुपये तक का जुर्माना या दिये गये बैंक नोटों के अंकित मूल्य की रकम का पांच गुना, जो भी अधिक है, दंड के तौर पर देना होगा। विधेयक के अनुसार प्रावधानों का उल्लंघन करने वाली यदि कोई कंपनी है तो उल्लंघन किये जाते समय या कंपनी के कारोबार के संचालन के लिए कंपनी के प्रति उत्तरदायी प्रत्येक व्यक्ति के साथ ही कंपनी को उल्लंघन का दोषी समझा जाएगा और उस अनुसार उनके विरद्ध कार्रवाई होगी और वे दंडित किये जाने के लिए उत्तरदायी होंगे। हालांकि यदि कोई सिद्ध कर दे कि उल्लंघन उसकी जानकारी के बिना किया गया था या उसने उल्लंघन को रोकने के लिए हरसंभव तत्परता दिखाई तो वह दंड का पात्र नहीं होगा।
Share:
Read More

Thursday, February 2, 2017

पाकिस्तान समेत 5 मुस्लिम देशों के नागरिकों की एंट्री बैन, ट्रंप की राह पर कुवैत

7 मुस्लिम देशों के नागरिकों के इमीग्रेशन पर प्रतिबंध लगाने वाले डोनाल्ड ट्रंप अकेले नहीं हैं. अब कुवैत ने 5 मुस्लिम देशों के नागरिकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. कुवैत सरकार ने पाकिस्तान समेत सीरिया, अफगानिस्तान, ईरान और इराक के नागरिकों को वीजा देने से मना कर दिया है.
गौरतलब है कि स्पूतनिक इंटरनैशनल की खबर के मुताबिक कुवैत सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है जिससे इन देशों से कट्टर मुसलिम नागरिक उसके देश में प्रवेश न कर सके. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में सभी देशों से शर्णार्थियों की एंट्री पर बैन लगाते हुए आतंकवादी तत्वों को रोकने के लिए 7 मुसलिम देशों से नागरिकों को वीजा देने पर रोक लगा रखी है. अमेरिका में प्रतिबंधित मुस्लिम देशों में इराक, ईरान, सीरीया, सूडान, लिबिया सोमालिया और यमन शामिल हैं.
Share:
Read More

बजट 2017 : पांच लाख तक की आय पर टैक्स घटाकर आधा किया गया

आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि महिलाओं-बच्चों से जुड़ी योजनाओं के लिए बजट आवंटन 1.56 लाख करोड़ से बढ़ाकर 1.84 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है

 

अपनी सरकार का चौथा बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कई अहम घोषणाएं की हैं. सरकार ने ढाई लाख से पांच लाख तक की आय पर कर की दर 10 से घटाकर पांच प्रतिशत कर दी है. इससे ऊपर की कमाई के सभी वर्गों में टैक्स में 12500 रु की राहत दी गई है. 50 लाख से एक करोड़ रु सालाना कमाई पर 10 फीसदी का सरचार्ज लगेगा. साथ ही तीन लाख से ज्यादा के नकद लेनदेन पर रोक लगाने का भी ऐलान किया गया है. राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने की कवायद के तहत अब नकद में 2000 रु से ज्यादा का चंदा नहीं दिया जा सकेगा.
मनरेगा आवंटन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने एक बार फिर मनरेगा के बजट में बढ़ोतरी की है. वित्त मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए मनरेगा आवंटन को 48,000 करोड़ रुपये किया गया है. 2016-17 में यह 37,000 करोड़ रुपये था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले मनरेगा को कांग्रेस की यादगार विफलता का नमूना बता चुके हैं.
गांवों के लिए झोली खुली
सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र, कृषि और अन्य सहायक क्षेत्रों के कुल व्यय को बढ़ाकर 1,87,223 करोड़ रुपये कर दिया है. यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष से 24 फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्री बताया कि सरकार ने आम बजट में मई 2018 तक 100 फीसदी गांवों का विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत कर्ज लौटाने का समय 15 साल से बढ़ाकर 20 साल कर दिया गया है.
शिक्षा
वित्त मंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा युवाओं को प्रोत्साहित करेगी. उन्होंने स्कूलों में बच्चों के सीखने की स्थिति के आलकन के लिए व्यवस्था लाने और विदेश में रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं के लिए कौशल विकास केंद्र खोलने का प्रस्ताव किया है.
स्वास्थ्य
अरुण जेटली ने 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य सामने रखा. उन्होंने कहा कि इसी वित्त वर्ष से ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा अगले चार साल में आर्सेनिक और फ्लोराइड से प्रभावित 28,000 गांवों को सुरक्षित पेयजल योजना के दायरे में लाया जाएगा. झारखंड और गुजरात में दो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित योजनाओं के लिए बजट आवंटन 1.56 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.84 लाख रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा अनुसूचित जातियों से संबंधित योजनाओं के लिए 53, 393 करोड़ रुपये का बजट आवंटन हुआ है.
Share:
Read More

Wednesday, February 1, 2017

Rupay Debit Card Aur Visa Card Kya Hai Aur Konsa Behtar Hai Hindi Me

HELLO DOSTO.........

 India Me Cashless Transaction service hone ke baad bank ke plastic card se payment bhi bank card se hone lagi hai. Aap sab log to jante hai ki bank ke jariye bank customer ko Visa card aur Rupay card koi ek me se diya jata. Ye dono me fark aur antar kya hota hai ye aapko malum hai.Aapke paas ATM Card Ya Debit Card ho to uspe Visa ya Rupay card jarur likha hota hai. ATM Card pe likha to alag – alag aata hai jaise ki Master card,Maestro Card,Rupay Card,Visa Card Etc. In me se mai aapko sirf 2 ke baare me bataunga. Is Post me aapko batata hu ki Visa Card
Aur Rupay Debit Card me difference kya hota hai. Pehle to hum ye jante hai ki Visa Card Aur Rupay Debit Card Kya Hai  ???


Rupay card aur Visa debit card kya hai ?

Sabhi Bank ke paas alag- alag prakar ke card kaise available hote hai. Aapko mai batata hu ki ye sabhi ATM card pe jo specific logo print karte hai ye ek prakar ka payment gateway hota hai. Jinke jariye bank ko online payment transfer karne me madad milti hai. Isme ek payment
gateway server hota hai, jinse ye pura system operate hota hai. India ke paas khud ka payment gateway hai. Ab hum janege Rupay card ke baare me puri jankari.

Rupay ATM Card Kya Hai :-

Rupay card ka matlab ye hota hai ki Ruppes ka Transaction. India me Jandhan yojana me bahut se logo ke bank account open kiye, sabhi customer ko Rupay ka Atm card diya gaya hai. Is Rupay card ke jariye hum pure bharat me online payment kar sakte hai. Rupay card ko NPCI (National Payment Corporation of India) ne banaya hai. Hal me hi NPCI ne online paise transfer karne ke liye mobile ka BHIM app launch kiya hai.Bharat me sabhi prakar ki UPI service ka fayda utha sakte hai, ye payment gateway apna paise transfer karne ke liye kuch Extra charge lete hai.Rupay debit card dusre debit card ki tulna me aadhe se bhi kam hota hai.
Agar aapko apne hi desh ki bank me paise transfer karne hai to aapke liye Rupay card behtarin hai. Bharat me sabhi sarkari bank apne customer ko rupay card hi deti hai. Online Gas bill bharna, bijli ka bill bharna, online shopping karna,online recharge karna ye sabhi service aap
bharat me Rupay card ki madad se kar sakte hai.

Visa Card Kya Hai :-

Jis tarah se bharat me Rupay card NPCI dwara launch kiya hai, usi tarah se America me American multinational financial services corporation ne Visa Inc. ko launch kiya hai. Jiska use International payment transfer karne me hota hai. Bharat se dusre desh me paisa bhejne ke liye aapko Visa card ya koi dusre card ki help leni pad sakti hai. Kyuki Rupay card sirf swadeshi service pe work karta hai. Visa card bhi alag alag prakar ke hote hai. Platinum visa card,gold visa card, aur silver visa card etc prakar ke aate hai. Visa card international finance ke liye work karta hai.
Card holder jis desh me hota hai is desh ka paisa Atm se nikal sakta hai. Agar aap bharat ke bahar hai, aur paise ki jarurat hai to aapko payment mil jayega lekin aapke account me paisa hona chahiye. Rupay card ki madad se aap videsh me se paisa nahi nikal sakte hai.Bank charge ki baat ki jaye to visa card ka charge rupay card se jyada hai aur platinum visa card ka charge sadharan visa card se jyada hota hai. Rupay debit card ka charge bharat me bank ke hisaab se lagta hai. Debit card aur credit card me bank inka charge fix karti hai.

Visa Aur Rupay Card Me Se Konsa Best Hai :-

Rupay card aur visa card ke baare me differance samjhne ke baad aapko khud samajh aa gaya hoga ki konsa card use karne ke liye best hai.Phir bhi hum aapko batana chahege ki agar aapka work india me kisi bhi prakar ka online transaction karna hai to Rupay card use karna chahiye, kyuki ye card bharat me accha work karta hai aur charge bhi bahut kam hota hai.
Agar aapko koi international company ko online payment karna hai ya videsh me kisi ko fund transfer karna hai to aapko Visa debit card select karna padega. Visa card se aapko international company ko payment karne me badi aasani rahegi. Indai ke kuch online site Rupay card
work nahi karta hai par Visa card se aapka work ho jayega. Ab aap apne hisaab se in do me ek card choice kar sakte hai.
Share:
Read More