Sunday, August 13, 2017

कैसे पाए वास्तुदोष से छुटकारा हिंदी में जानिए



  • दरवाजा खोलते तथा बंद करते समय सावधानी बरती की कर्कश आवाज ना हो। इससे घर में कलह होता है। इससे बचने के लिए दरवाजे पर स्टॉप पर लगाएं।
  • रोटी बनाते समय पहली रोटी अग्निदेव को अर्पित करें या गाय को खिलाएं धनागमन के स्त्रोत बढ़ेंगे।
  • कहीं जाने के लिए घर से रात्रि या दिन के ठीक 12:00 बजे ना निकले।
  • भोजन यथासंभव अग्नि कोण में पूर्व की ओर मुंह कर पकाना और पूर्व की ओर मुंह करके खाना चाहिए।
  • पूजाघर पूर्वोत्तर में होना चाहिए तथा पूजा यथासंभव सुबह 6:00 से 8:00 के बीच भूमि पर ऊनी आसन पर पूर्वोत्तर की ओर मुंह कर बैठक कर ही करनी चाहिए।
  • ईशान कोण में सदैव जल का एक कलश भरकर रखना चाहिए इससे घर में संपन्नता आती है मकान के पूर्वोत्तर कोने को हमेशा खाली रखना चाहिए।
  • घर में कहीं भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए। उसे पैर नहीं लगाना चाहिए, ना ही लांघा जाना चाहिए।  अन्यथा घर में बरकत और धन आगमन के स्त्रोतों में वृद्धि नहीं होती।
  • घर में दरवाजे अपने आप खुलने व बंद होने वाले नहीं होनी चाहिए ऐसे दरवाजे अज्ञात भय पैदा करते हैं।
  • खिड़कियां खोल कर रखें ताकि घर में रोशनी आती रहे।
  • किसी महत्वपूर्ण काम के लिए दही खाकर या मछली का दर्शन कर घर से निकले।
  • घर के चारों ओर गंगा जल छिड़के। इससे घर पवित्र होता है।
  • घर में मकड़ी का जाल नहीं लगने दे अन्यथा धन की हानि होती है।
  • घर में या घर के बाहर नाली में पानी जमा नहीं रहने दे।
Share:

0 comments:

Post a Comment