Monday, July 31, 2017

केले के औषधीय गुण और इस के फायदे जानिए हिंदी में

केले कोभारत में  इसे बहुत महत्व दिया जाता है. जहां विभिन्न क्षेत्रीय व्यंजनों  में इसे मिठाई बनाने में इस्तेमाल होता है तो कई कच्चे केले की सब्जी बनाई जाती है. अमेरिका में केले के चिप्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. भारत की कई जगह पर तो केले के पेड़ की पूजा भी की जाती है.  लेकिन क्या आप जानते है केला सिर्फ एक फल न होकर एक प्राकर्तिक औषधि भी है. आजकल स्पोर्ट्स ड्रिंक्स, एनर्जी बार्स और इलेक्ट्रोलाइट जैल काफी फेमस हैं लेकिन फिर भी आपने खेलो विशेषकर टेनिस के दौरान खिलाडियों को केले खाते हुए देखा होगा । जानते है क्यों?? क्योकि केले की सबसे बड़ी क्वालिटी है इसमें मौजूद इंस्टेंट एनर्जी जो हमें पूरा दिन एक्टिव रखने में मदद करती है.  तो चलिए जानते है केला हमारे शरीर के लिए किस तरह उपयोगी है...

 

 केले में हाई फाइबर होता है. हाई फाइबर फ़ूड दिल के लिए अच्छे माने जाते है.  यूके के लीड्स विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक  केले जैसे फाइबर युक्त पदार्थों को खाने से कार्डियोवैस्कुलर रोग (सीवीडी) और कोरोनरी हार्ट रोग (सीएचडी) दोनों का खतरा कम होता है।

 

 आयुर्वेद के अनुसार केला अग्नि (पाचन रस) बढ़ाने में मदद करता है, जिससे पाचन क्रिया और metabolism में सुधार होता है. रोजाना 2 केले खाने से कब्ज से छुटकारा मिलता है.

 

 केला Nutrition से भरपूर होता है. कई आवश्यक विटामिन और खनिज जैसे पोटेशियम, कैल्शियम,  मैंगनीज,  मैग्नीशियम,  लोहा,  फोलेट,  नियासिन,  रिबोफोलाविन और विटामिन बी 6 केले में होते है। ये सभी शरीर के proper functioning में योगदान करते हैं और आपको स्वस्थ रखते हैं.

 

केले में पोटेशियम की हाई क्वांटिटी इसे एक सुपर फ्रूट बनाती है। पोटेशियम अपने कई स्वास्थ्य लाभ गुणों के लिए जाना जाता है. यह दिल की धड़कन,  रक्तचाप को नियंत्रित करने और मस्तिष्क के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। पोटैशियम हमारे किडनी और हड्डियों को भी लाभ देता है..

 

केले में आयरन होने के कारण  ये एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए अच्छा माना हैं। एनीमिया एक ऐसी स्थिति है जहां रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं या हीमोग्लोबिन की संख्या में कमी आ जाती है। इससे थकान और सांस की तकलीफ बढ़ जाती है।

 

यहां तक ​​कि केला हमारा स्किन के लिए भी अच्छा माना जाता है .छाले और मुँहासे जैसी स्किन प्रोब्लेमस के इलाज के लिए केला बहुत लाभकारी है. । केले में मौजूद फैटी एसिड स्किन की कई समस्याओ से छुटकारा देने में मदद करता है.

 

केले अमीनो एसिड ट्रिप्टोफैन का एक अच्छा स्रोत है जिसे हमारा शरीर सेरोटोनिन नमक केमिकल में बदलता है। सेरोटोनिन का प्रॉपर लेवल हमारे  मूड को सुधारने, तनाव को कम करने और खुशी के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। यह हमारी नींद के पैटर्न को भी कण्ट्रोल करता है...

 

 केले के ये सभी फायदे रिसर्च पर आधारित है. उम्मीद करते है केले के गुण जानने के बाद जो लोग केले का taste पसंद नहीं करते है वे भी इसे खाना शुरू करेंगे.

 

Share:
Read More

शरीर से दुर्गन्ध दूर करने के घरेलू उपाय

शरीर की दुर्गन्ध दूर करने के उपाय :

 

(1) टमाटर :

शरीर की दुर्गन्ध से बचने के लिए 5 से 6 टमाटरो का जूस पानी में डाल कर उससे स्नान कर ले, इसके एंटीसेप्टिक गुण शरीर से आने वाली दुर्गन्ध को दूर करते है और यह त्वचा के छिद्रो को भी छोटा करते है जिनसे पसीना बाहर निकलता है, इससे कम पसीना बाहर निकलता है.

(2)  बेकिंग सोडा :

जिन जगहों पर पसीना ज्यादा आये और अपने बाहु के नीचे (underarms) बेकिंग सोडा लगाये बेकिंग सोडा बैक्टीरिया को मारता है और प्राकर्तिक डीओडोरेंट (deodorant) से कम नहीं या आप शलजम का जूस निकालकर भी लगा सकते है, जिससे प्राकर्तिक रूप से पसीने को सुखाने में मदद मिलेगी. इससे कई घंटो तक आपको पसीने की बदबू से छुटकारा मिलेगा. पसीने की बदबू को दूर करने के लिए शलजम का जूस पिया भी जा सकता है. शलजम में मौजूद विटामिन सी बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है, जिससे पसीने की दुर्गन्ध से राहत मिलती है.

(3) सिरका :

नहाने के बाद दो चम्मच सिरका या सेब का सिरका एक लोटे पानी में डाले और फिर इसे अपनी बगल में और जिन जगहों पर पसीना बहुत आये उन जगहों पर इसे धो कर साफ कर ले, ये एक प्रभावकारी घरेलू नुस्खा है.

(4) डीओडोरेंट :

डीओडोरेंट (deodorant) बैक्टीरिया से पैदा होने वाली दुर्गन्ध को रोकती है. यह जरूरी नहीं की यह पसीने को रोके हालाँकि यह पसीने की नमी को रोके बिना भी शरीर से आने वाली बदबू को रोक सकता है. यह कुछ समय के लिए या ज्यादा समय के लिए पसीने की बदबू को रोक सकता है, यह इसकी गुणवत्ता पर निर्भर करता है.

(5) साफ सफाई :

पसीने की बदबू से बचने के लिए अपने आप को साफ़ जरूर रखे. दिन में कम से कम एक बार जरूर नहाये. जब ज्यादा पसीना आये और इससे शरीर मे बदबू आ रही हो तो भी स्नान कर लेना चाहिए.

(6) एंटीबैक्टीरियल साबुन :

बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकने के लिए किसी ऐसे साबुन का इस्तेमाल भी कर सकते है जो बैक्टीरिया को मारकर पसीने की दुर्गन्ध से निजात दिला सके. जितनी देर तक ये बैक्टीरिया शरीर से दूर रहेंगे उतनी देर तक आपके पसीने से बदबू नहीं आयेगी



(7) शरीर को रखे शुष्क :

शरीर से आने वाली बदबू से बचने के लिए अपने शरीर को शुष्क रखे. नहाने के बाद उन स्थानों को तौलिये से अच्छी तरह पौंछ ले जहाँ से पसीना ज्यादा ज्यादा निकलता है. नमी बैक्टीरिया के बढ़ने में अच्छा माहौल तैयार करती है. इसलिए शरीर को सुखा कर रखे.

(8) खान पान पर रखे ध्यान :

कुछ भोजन पसीने की दुर्गन्ध को ओर बढ़ा देते है, इन भोजन में प्याज, लहसून, रेड मीट, मसालेदार खाना, करी पाउडर, शराब और कैफीन युक्त पेय शामिल है. ये भोजन और पेय हमारे अन्दर गर्मी पैदा करते है. इससे काफी पसीना निकलता है और पसीने से आने वाली बदबू की परेशानी ओर बढ़ जाती है. इसलिए ऐसा भोजन और पेय खाने पीने से बचना चाहिए.

(9) ज्यादा से ज्यादा पानी पीये :

दिन में करीब 3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए, इससे शरीर का तापमान और पेट की सेहत अच्छी बनी रहती है. ज्यादा पानी पीने से स्किन हाइड्रेटेड रहेगा, शरीर से टोक्सिंस बाहर निकलेंगे जिससे शरीर की दुर्गन्ध से लाभ पहुचेगा.

(10) निम्बू का रस :

जिस पानी से आप स्नान करते है उसमे गुलाब जल या निम्बू का रस मिला ले. निम्बू का रस पसीने की दुर्गन्ध को दूर करता है क्योकि निम्बू में एसिडिक गुण होते है जो बैक्टीरिया को ख़त्म कर देते है. निम्बू का रस उन हिस्सों पर रगड़ भी सकते है जहाँ से ज्यादा पसीना निकलता हो जैसे अंडरआर्म्स.

(11) कॉटन के वस्त्र पहने :

कॉटन पसीना सोखता है और कॉटन के वस्त्रो से शरीर को हवा मिलती रहती है, अत: पसीने की दुर्गन्ध से बचने के लिए कॉटन के कपडे पहनने चाहिए. अपने इनरवियर रोज बदले.

(12) जुराब :

अपनी जुराब और कपडे रोज धोये, इन्हें रोज बदले, कॉटन की जुराब पहने, अपने जूतों को भी साफ़ रखे, जुटे के अन्दर एंटीफंगल स्प्रे का प्रयोग करे.

(13) तुलसी :

तुलसी का प्रयोग भी शरीर की दुर्गन्ध को दूर करने के लिए किया जाता है. तुलसी की कुछ पत्तियों को कूट कर इसे tea tree oil की कुछ बूंदों में मिला दे और फिर इसे अपने अंडरआर्म्स में लगाये. कुछ देर लगा कर फिर इसे धो ले. इसके बाद इसपर साबुन न लगाये. tea tree oil में एंटीबैक्टीरिया और एंटीसेप्टिक गुण होते है जो बैक्टीरिया को मारते है और पसीने और बदबू को दूर करते है.


Share:
Read More

रक्षाबंधन से जुडी कहानियाँ जानिए हिंदी में

राखी पूरे विश्व में हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों 
में से एक है जो श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है । यह त्योहार भाई
 और बहनों के बीच प्यार, देखभाल और स्नेह के सुंदर संबंधों को दर्शाता है। 
इस दिन बहन अपने भाई की कलाई के चारों तरफ एक धागे को सुरक्षा के प्रतीक के
 रूप में बांधती है, और वह उसकी रक्षा और ख्याल रखने का वादा करता है। 
नेपाल में रक्षाबंधन को जनाई पूर्णिमा कहा जाता है. सभी भारतीय त्यौहारों 
की तरह, राखी के त्योहार से भी कई कहानियां जुडी हैं। तो आईये जानते है...........
 
 
 

जानिए रक्षाबंधन से जुडी कहानियाँ raksha bandhan stories in hindi

रक्षाबंधन पूरे विश्व में हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जो श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है । यह त्योहार भाई और बहनों के बीच प्यार, देखभाल और स्नेह के सुंदर संबंधों को दर्शाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई के चारों तरफ एक धागे को सुरक्षा के प्रतीक के रूप में बांधती है, और वह उसकी रक्षा और ख्याल रखने का वादा करता है। नेपाल में रक्षाबंधन को जनाई पूर्णिमा कहा जाता है. सभी भारतीय त्यौहारों की तरह, राखी के त्योहार से भी कई कहानियां जुडी हैं। तो आईये जानते है


history of raksha bandhan in hindi

कृष्ण और द्रौपदी
महाभारत की एक कथा के अनुसार भगवान कृष्ण ने शिशुपाल का वध करने के लिए जब सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल किया तब उनकी तर्जनी ऊँगली में चोट लग गई . तब द्रौपदी ने अपनी साड़ी के एक हिस्से को फाड़ दिया और इसे कृष्णा की उंगली के चारों ओर बांध दिया जिससे रक्तस्राव रुक गया । इसके बदले, कृष्ण ने संकट के समय द्रौपदी को बचाने का वादा किया।

यम और यमुना :

एक अन्य कथा के अनुसार, मृत्यु के देवता यम ने अपनी बहन यमुना को 12 साल से नहीं देखा था। यमुना दुखी थी और उन्होने गंगा से परामर्श किया. गंगा ने यम को उनकी बहन यमुना का याद दिलाया, जिसके बाद यम अपनी बहन से मिलने गए. यमुना अपने भाई को देखकर बहुत खुश हुई, और यम के लिए उपहार के रूप में भोजन तैयार किया। भगवान यम प्रसन्न हुए और यमुना से पूछा कि उन्हें क्या उपहार चाहिए । यमुना ने कहा कि वह, उनसे मिलने फिर दुबारा आये. । यह कहानी भारत के कुछ हिस्सों में भाई दूज नामक एक त्योहार का आधार है...


 अलेक्जेंडर की पत्नी रोक्साना और किंग पोरस
एक कहानी अनुसार, जब सिकंदर महान ने 326 ईसा पूर्व में भारत पर आक्रमण किया, तब उनकी पत्नी रोक्साना ने पोरस को एक पवित्र धागा भेजा,और उससे कहा कि लड़ाई में वे उनके पति को नुकसान नहीं पहुचाये. परंपरा के अनुसार, कैकेय साम्राज्य के राजा पोरस ने राखी के प्रति पूर्ण सम्मान दिया । हाइडस्पेश की लड़ाई में, जब पोरस ने अपनी कलाई पर राखी को देखा तब ऊसने खुद को सिकंदर पर हमला करने से रोक दिया।
रानी कर्णावती और सम्राट हुमायूं

1535 CE में जब चित्तौड़ के रानी कर्णावती को एहसास हुआ कि वह गुजरात के सुल्तान, बहादुर शाह के आक्रमण से अपने राज्य का बचाव नहीं कर सकती तब उसने सम्राट हुमायूं को एक राखी भेजी. कहानी के अनुसार, हुमायूं चित्तौड़ की रक्षा के लिए अपने सैनिकों के साथ रवाना हो गए आर सुल्तान बहादुर शाह के साथ युद्ध करके उनके राज्य की रक्षा की

यह कुछ चुनिन्दा कहानियाँ है जो भाई बहन से जुड़े इस अटूट त्यौहार से जुडी है.....


Share:
Read More

Jio Reliance Phone Kaise Kharide Free me Janiye Hindi Me

Jio Phir se Aap Logo Ke Liye Leke Aaya Hai Ek Dhamaka Offer, Free Internet K Baad Ab Jio Apna Free Mobile Leke Aaya hai !! Jo Aap Logo Ko Bilkul Free Me Milega, Jiska Aapko Wait Nahi Karna Padega, Ye Jio Free Phone Launch Ho Chuka Hai, Ye Koi Normal Phone Nahi Hai Is Phone Me Aapko 4G Support Milega, Is Phone Ki Puri Detail Mai Apko Is Article Me Batane Ja Raha Hu.......


RELIANCE JIO FREE SMART PHONE KE BARE MAI ( रिलायंस जियो स्मार्ट फ्री स्मार्ट फ़ोन के बारे मैं ) 
Reliance Industry ke malik Mukesh Ambani ne fir se India mai halchal macha di hai. Unhone india mai 50 crore  Free Jio feature Phone customers ke liye launch kar diye hain..!! Smartphone ki khoobiyo wala yeh 4G support phone hai..!! 
Is Phone ka naam JIO PHONE rakha gya hain..!! Mukesh Ambani ne chokate huye kha ki jio phone ke customers ke liye yeh free mai milega..!! To dosto ab jante hai Jio Phone ke bare mai..!! 
JIO PHONE FREE KESE MIL RAHA HAIN ( जिओ फ़ोन फ्री कैसे मिल रहा है ) 
Dosto Aap sabhi log sochre honge ki jio phone free kese milra hain..!! Mai aapko bta du ki is phone ko lene ke liye aapko pehle 1500 dene padege fir yeh phone free kese huwa??? Mukesh Ambani ne kha yeh 1500 aapse security money ke taur par liya jayega..!!  3 saal baad phone ko wapis karne par kabhi bhi aap apne ₹1500 wapis le sakte hain.!! Phone ko free mai dene par iska durupyog karne ka khtra hota hain..!! Is liye yeh ₹1500 security ke taur par liya ja raha hain..!! Aapko apne rupey 3 saal baad wapis mil jayege..!! Isliye ye phone aapke liye bilkul Free hain..!! 
JIO PHONE FEATURES ( जिओ फ़ोन के फीचर्स )

▶ Voice calls hmesa Free ( ji ha bilkul free )
▶ Internal Memory 4GB
▶ Memory expand to 128GB 
▶ 2.4 inch OVGA Display
▶ VGA Rear Camera
▶ Alphanumeric Keyboard
▶ 22 language supported
▶ 5 number ke button ko der tak press kar kai pehle se save number par emergency alert jayega..!! Jisme us number ki location bhi hogi
▶ Tourch, FM, Ringtone
▶ Jio apps Preloaded 
▶ Jio Cinema App Preloaded
▶ Aap isko TV se bhi Connect kar sakte                hain..!! 
jIO PHONE OFFERS
⏩ ₹153 mai Unlimited Data Plan or Voice Calls Free mai milega..!! 
⏩ ₹309 ka plan lene ke baad aap is jio phone mai free TV bhi dekh sakte hain..!! 
JIO PHONE FREE MAI KESE OR KAHA MILEGA ( जिओ फ़ोन फ्री मैं कैसे और कहाँ मिलेगा )
Jio phone 15 august ko kuch users ke saath iski testing karne ja raha hain..!! Sabhi customers ke liye yeh phone 24 august se available hoga..!! Yeh phone aap MY JIO APP ya JIO RETAILER STORE se Pre-Booking kara sakte hoo..!! 
     PEHLE AAO-PEHLE PAO  ke aadahar par September me is phone ki delivery start ho jayegi..!! Mukesh Ambani ne kha hai ki har hafte 50 lakh jio phones customer tak phuchane ka lakshay rakha gya hain..!! Desh mai sabhi customer ke liye is phone ko phuchane ka target bhi hain..!! 
KYA MUJHE YEH PHONE LENA CHAHIYE ( क्या मुझे ये फ़ोन लेना चाहिए )

Guyz mere hisab se yeh phone aapko lena chahiye..!! Kyoki esa offer aage kbhi nhi aane wala hai..!! Phone lete waqt aapko ₹1500 dene hai..!! Or 3 saal baad aapko apne wo ₹1500 wapis mil jayege..!! Means phone free hain..!! 3 saal tak aapko Jio phone par free calling milegi jo ki iski bhut khash baat hain..!! Or sasta data pack, Live TV, or bhi khi offer hain jinka aap is phone ke saath use kar sakte hoo..!! Bilkul dhamaka offer hain..!! Jio phone ko free mai khridne kai is offer ko haath se na jane dai..!! 
Agar aapko  jio phone ke bare mai or kuch bhi janna hai to aap comment mai puch sakte ho..!! Is post ko sahre karna na bhule..!!
Share:
Read More

स्नैपडील अब अपने बलबूते ही चलेगी, नैपडील ने फ्लिपकार्ट के साथ अधिग्रहण को लेकर बातचीत समाप्त कर दी...

स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट के साथ अधिग्रहण को लेकर बातचीत समाप्त कर दी है. कंपनी ने कहा है कि वह अपना कामकाज जारी रखेगी और ‘स्वतंत्र तरीके से रास्ते पर आगे बढ़ेगी.’ ऐसी खबरें थी कि स्नैपडील अपना कारोबार फ्लिपकार्ट को 90 से 95 करोड़ डॉलर में बेचने के लिये बातचीत कर रही है.

स्नैपडील के प्रवक्ता ने फ्लिपकार्ट का नाम लिये बिना ई-मेल के जरिये दिये बयान में कहा, ‘‘स्नैपडील पिछले कई महीनों से रणनीतिक विकल्प तलाश रही थी. कंपनी ने अब स्वतंत्र रास्ता अपनाने का निर्णय किया है और इसके परिणामस्वरूप जारी सभी रणनीतिक वार्ता समाप्त कर रही है.’’ कंपनी ने कहा कि यह मजबूती के साथ नई दिशा स्नैपडील-2 है और हमने इस महीने सकल लाभ हासिल कर इसे क्रियान्वित करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है.


 बयान के मुताबिक, ‘‘इसके अलावा कुछ गैर-महत्वपूर्ण संपत्ति को बेचकर ऐसी उम्मीद है कि स्नैपडील वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर कंपनी बन जाएगी.’’ कुछ ही दिन पहले कंपनी ने डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फ्रीचार्ज एक्सिस बैंक को 385 करोड़ रुपये में बेचने पर सहमति जताई. उसके बाद उक्त बात सामने आयी है.

 घरेलू ई-वाणिज्य खंड की प्रमुख कंपनी स्नैपडील को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी दूसरी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा था. इससे उसकी वित्तीय स्थिति पर असर पड़ा.............
Share:
Read More

Sunday, July 30, 2017

Wednesday, July 26, 2017

क्रिकेट : महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने बताया की किस तरह सीखा उन्‍होंने छक्‍के लगाना सीखा है

महिला वर्ल्‍डकप 2017 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तूफानी 171 रन की पारी के कारण  हरमनप्रीत कौर देशभर में चर्चा का केंद्र बन गई हैं. पंजाब के मोंगा की हरमनप्रीत में यह आक्रामकता नैसर्गिक रूप से है. उन्होंने छक्के जड़ने की अपनी क्षमता का श्रेय अपने करियर के शुरुआती दिनों में पुरुषों के साथ खेलने को दिया. हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में 171 रन की पारी खेली. हरमनप्रीत की 20 चौकों और सात छक्‍कों से सजी शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच में निर्धारित 42 ओवर में चार विकेट पर 281 रन बनाए. जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया टीम 40.1 ओवर में 245 रन बनाकर आउट हो गई थी. बारिश की बाधा के कारण मैच में ओवर की संख्‍या घटाकर  42-42  कर दी गई थी.

कई लोगों ने इस पारी की तुलना महान बल्लेबाज कपिल देव की वर्ल्‍डकप 1983 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ खेली ऐतिहासिक पारी से की. इस स्टार बल्लेबाज की यह पारी हालांकि उनके सामान्य अंदाज से अलग नहीं थी क्योंकि बचपन से ही उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद है.हरमनप्रीत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे बचपन से ही इस तरह बल्लेबाजी करना पसंद है. मैंने इस तरह खेलना सीखा है और लड़कों के साथ क्रिकेट खेला है जो छक्के मारा करते थे और मुझे भी छक्के जड़ना पसंद है.’


 उन्होंने कहा, ‘फाइनल में (जिसमें भारत इंग्लैंड से हार गया), हमें रनों की जरूरत थी और मैं रन बनाने की कोशिश कर रही थी. मैंने यह सोचकर शॉट खेला कि यह सुरक्षित होगा लेकिन यह फील्‍डर के हाथों में चला गया. मैं काफी निराश थी.’ लीग चरण में हरमनप्रीत का बल्ला खामोश ही रहा था और उनसे टीम को नॉकआउट में बड़ी पारी की उम्मीद थी जो उन्होंने सेमीफाइनल में खेली.
Share:
Read More

बिहार में जेडीयू-आरजेडी के बीच आई दरार आखिरकार बन गई खाई : नीतीश का इस्तीफा

बिहार की जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस की महागठबंधन सरकार में लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण दलों के बीच बढ़ती जा रही दरार आखिरकार खाई में तब्दील हो गई. इस गठबंधन सरकार की परिणति नीतीश कुमार द्वारा गवर्नर को इस्तीफा देने के साथ हुई.    

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर बिहार की राजनीति में जारी खींचतान चरम पर पहुंच गई. बुधवार को जेडीयू विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलने गए.

इससे पहले आरजेडी की बैठक हुई और बैठक के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर कहा कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी से इस्तीफा मांगा ही नहीं है. लालू यादव ने बीजेपी पर आरोप साधते हुए कहा कि बीजेपी नीतीश पर डोरे डाल रही है. बीजेपी की लार नीतीश पर टपक रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश से मेरी बात होती रहती है, वही महागठबंधन के नेता हैं. तेजस्वी यादव ने भी कहा कि जनता ने महागठबंधन को चुना है. इस्तीफा जब मांगा ही नहीं गया तो देने का सवाल ही नहीं है.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई की प्राथमिकी को लेकर उपमुख्यमंत्री और अपने पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को आज खारिज कर दिया. आगामी 28 जुलाई से बिहार विधानमंडल के शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर राजद विधानमंडल दल की बैठक के बाद लालू ने तेजस्वी के इस्तीफे को खारिज कर दिया.

जेडीयू के सूत्रों ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारा कर दिया है कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा देना होगा. वहीं आरजेडी की ओर से कहा गया कि वे इस्तीफा नहीं देंगे.

पिछले कुछ महीनों से बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने बिहार की सत्ता में अहम किरदार निभाने वाले लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर सीधे-सीधे भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर शेल (फर्जी) कंपनी के जरिए कथित तौर पर ‘बेनामी संपत्ति’ अर्जित करने के बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि लगाए गए आरोप कम्पनी कानून से संबंधित हैं जो केन्द्र सरकार के दायरे में आता है.

कई मीडिया हाउस और रिपोर्टरों ने नीतीश कुमार की इस टिप्पणी को नीतीश की क्लीनचिट करार दिया. लेकिन, नीतीश कुमार ने इशारों इशारे में विपक्ष को जांच कराने की चुनौती भी दे डाली. इनकी इस बात से तेजस्वी यादव काफी नाराज हो गए.

तेजस्वी यादव ने अपनी इस नाराजगी को दो ट्वीट के जरिए साझा भी किया. एक रीट्वीट में उन्होंने संदेश कहा कि आखिर क्यों मीडिया विपक्ष पर ही हमलावर है जबकि बीजेपी के घोटालों को नजरअंदाज किया जा रहा है. दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर लगे आरोपों की जांच क्यों नहीं हो.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे, और बताया गया है कि ये छापे लालू परिवार पर लगाए गए बेनामी संपत्ति बनाने के आरोपों के मामले में डाले गए हैं.

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती पर देश की राजधानी दिल्ली में करोड़ों रुपये कीमत की ज़मीन को कौड़ियों के भाव खरीदने का आरोप लगाया था. सुशील कुमार मोदी का दावा था मीसा भारती ने अपने पति के साथ मिलकर शेल कंपनियों के ज़रिये यह ज़मीन खरीदी थी.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मीसा भारती ने अपने पास मौजूद काले धन को अपनी कंपनियों मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के शेयरों की संदिग्ध खरीद-फरोख्त के ज़रिये सफेद बनाया. यह कंपनी वर्ष 2002 में एक लाख रुपये के निवेश से शुरू की गई थी.

सुशील कुमार मोदी का आरोप है कि मीसा और उनके पति शैलेश कुमार ने वर्ष अक्टूबर, 2008 में अपनी कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर वीरेंद्र जैन की शालिनी होल्डिंग्स को 100 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे, और 1.20 करोड़ रुपये हासिल किए.

सुशील कुमार मोदी ने मीसा की आय के स्रोत को चुनौती देते हुए यह सवाल भी किया था कि मीसा भारती ने चुनाव आयोग को दिए अपने एफिडेविट में उसका ज़िक्र क्यों नहीं किया था.

नीतीश कुमार ने कहा है कि जिन्होंने आरोप लगाया है (सुशील मोदी) यदि उन्हें लगता है कि आरोप सही हैं तो उन्हें आगे बढ़ना चाहिये, कानून का सहारा लें, जांच कराएं, सिर्फ वक्तव्य न दें. उन्होंने कहा कि लगाए गए आरोप कम्पनी कानून से संबंधित है जो केन्द्र सरकार के दायरे में आता है.

सीबीआई ने 7 जुलाई को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज करने के बाद 12 स्थानों पर छापेमारी की.

सीबीआई ने बताया कि यह पूरी साजिश 2004 से 2014 के बीच में रची गई जिसके तहत पुरी और रांची स्थित भारतीय रेलवे के बीएनआर होटलों के नियंत्रण को पहले आईआरसीटीसी को सौंपा गया और फिर इसका रखरखाव, संचालन और विकास का काम पटना स्थित ''सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड'' को दे दिया गया.

सीबीआई ने कहा, ''आरोप यह है कि 2004 से 2014 के बीच निविदाएं देने की इस प्रक्रिया में धांधली की गई और निजी पक्ष (सुजाता होटल) को फायदा पहुंचाने के लिए निविदा की शर्तो को हल्का कर दिया गया. इसके बदले में पूर्वी पटना में तीन एकड़ जमीन को बेहद कम कीमत पर 'डिलाइट मार्केटिंग' को दिया गया जो कि लालू यादव के परिवार के जानकार की है.

ईडी सीबीआई की एफआईआर का जायजा ले रहा है कि इसके आधार पर लालू और उनके बेटे यानी बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला बनता है या नहीं. ईडी पहले ही मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार से पूछताछ कर चुकी है.

अब बीजेपी ने साफ किया है कि नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल से तेजस्वी यादव से इस्तीफा लें या फिर उन्हें बर्खास्त करें.
Share:
Read More

ढिंचैक पूजा का नया गाना आएगा, लोगों ने कहा- खुदा से तो डरो बहन !!!!!

आपको बता दें दिल्ली की ढिंचैक पूजा बहुत कम समय में अपनी बेसुरी आवाज और अजीबोगरीब गानों के लिए काफी फेमस हो गई हैं.
.
बेसुरे गाने गाकर सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन चुकीं ढिंचैक पूजा के गाने हाल ही में उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिए गए थे. उन्होंने कुछ समय पहले ही 'दिलों का शूटर' गाना लॉन्च कर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी.

ढिंचैक पूजा के गानों से लोग एक दूसरे को चिढ़ाते हैं और मज़ाक बनाते हैं. इसके बावजूद भी आज ही पूजा ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने अपने नए वीडियो के बारे में घोषणा की है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि जल्द ही नया वीडियो आ रहा है. उनके इस पोस्ट पर हज़ारों लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. इसमें लोग उनसे वीडियो पोस्ट न करने की अपील कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोग उनसे जियो और जीने दो की विनती भी कर रहे हैं.
Share:
Read More

देखिए – Video : 50 जलती सिगरेट के साथ यह शख्स करता है ये काम.....




 देखें – Video

  1. एक साथ 50 सिगरेट खा जाता है
  2. चीन का है यह लड़का
  3. आप न करें यह स्टंट



चीन में ऐसा ही एक बच्चा है जो पहले एक साथ 4 पैकेट सिगरेट सुलगाता है फिर नाक से उसका धुंआ खींचने लगता है...इसके बाद वह इन सिगरेट को खाने लगता है...

सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इससे कैंसर होने की आशंका रहती है. लेकिन जो लोग इसके आदी हो जाते हैं वह इसे आसानी छोड़ नहीं पाते हैं. कई लोग तो चेन स्मोकर होते हैं जो हर पांच मिनट में सिगरेट पीते हैं. लेकिन क्या कभी सुना है कि कोई सिगरेट खाता भी है...वह भी एक, दो नहीं..50-50 सिगरेट खा जाता हो.. चीन में ऐसा ही एक बच्चा है जो पहले एक साथ 4 पैकेट सिगरेट सुलगाता है फिर नाक से उसका धुंआ खींचने लगता है...इसके बाद वह इन सिगरेट को खाने लगता है....उसको देखकर ऐसा लगता है कि मानो गाजर- मूली खा रहा है...हालांकि वह ऐसा क्यों कर रहा है..इस बात का पता नहीं चला पाया है....इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है...क्या वह कोई रिकॉर्ड बनाने कोशिश है..या फिर उसकी आदत में शुमार है...वजह कोई भी हो ऐसा करना बेहद जानलेवा साबित हो सकता है और हमारी ओर से यही सलाह है कि इस तरह का कोई भी स्टंट बिलकुल न  करें.....

आपको बता दें कि चीन में सिगरेट पर टैक्स 5 फीसद से 11 फीसद तक बढ़ा दिया गया है. चीन में 20 साल से भी कम उम्र के युवा सिगरेट के लती हो जाते हैं. इनमें से आधे लोगों की मौत हो जाती है.........
Share:
Read More

लड़की और गोरिल्ला की तस्वीर हुई वायरल, जानिए पुरी हकीकत

इस तस्वीर को अब तक 1000 लाइक्स मिल चुके हैं 

इस तस्वीर को लिंडसे कोस्टेलो ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है...

लिंडसे ने बताया कि वीडियो में एक बेबी गोरिल्ला की तस्वीरें थी जिसने चिड़ियाघर के गोरिल्ला को मंत्रमुग्ध कर दिया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा 'मेरे नए दोस्त और मैं छोटे गोरिल्ला के वीडियो का मजा ले रहे हैं'.

अमेरिका में गोरिल्ला और खूबसूरत लड़की की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि गोरिल्ला को उस लड़की के फोन पर चल रहे  वीडियो को खूब भा रहा है.  इस तस्वीर को  लिंडसे कोस्टेलो ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके बाद से यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर को अब तक 1000 लाइक्स मिल चुके हैं और इंस्टग्राम के अलावा दूसरे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. 
Share:
Read More

भाई ने बहन को एक युवक के साथ शारिरिक संबंध बनाते हुए अपनी आंखों से देखा और बन गया हत्यारा

नज़र के सामने नाबालिग बहन को सेक्स करते देख भाई बना हत्यारा....


भाई ने बहन को एक युवक के साथ शारिरिक संबंध बनाते हुए अपनी आंखों से देखा और उसको बर्दाश्त नहीं हुआ। इसके बाद भाई हत्यारा बन गया और उसने बहन को मार डाला। एक युवक के साथ नहीं बहुत से युवकों के साथ अफेयर होने की वजह से बहन का यह रवैया भाई को बिल्कुल पसंद नहीं था। आखिरकार एक दिन भाई ने बहन का पीछा किया और उसको मौत के घाट उतार दिया।

भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ में हुआ खुलासा :

पुणे के चाकण पुलिस स्टेशन को कुछ दिनों पहले एक 17 वर्षीय युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी। पुलिस ने इस मामले में 19 साल के आरोपी भाई को हिरासत में लिया है। हत्या करने के बाद भाई पुलिस को अलग-अलग बयान देकर गुमराह करता रहा पर उसके फोन लोकेशन और उसकी गतिविधियों की वजह से पुलिस को उसपर शक था। आखिरकार पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि अपनी बहन को एक युवक के साथ शारिरिक संबंध बनाते देखकर मेरा खून खौल उठा था इसलिए हत्या कर दी।

बहन की हरकत से परेशान था भाई :
आरोपी भाई ने अपनी 17 वर्षीय बहन की कुछ दिनों पहले कुल्हाड़ी से काफी वार करके मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बहन का चाल-चलन अच्छा नहीं था। उसके काफी युवकों के साथ प्रेम संबंध थे। बहन के काफी लड़कों के साथ शारिरिक संबंध बनाने की बात उसे पता थी। बहन अपनी इस हरकत की वजह से खानदान का नाम और इज्जत मिट्टी में मिला रही थी। भाई ने कहा कि इस बारे में अपनी बहन को काफी समझाया भी था लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आयी थी। उसकी इस तरह की हरकत पर पाबंदी लगाने के लिए बहन को रंगे हाथ पकड़ने की ठान ली।


हत्या वाले दिन बहन का किया था पीछा :
हत्यावाले दिन बहन 11 बजे के करीब बहन घर से बाहर निकली थी। आरोपी ने अपनी बहन का पीछा किया और उसे एक युवक के साथ सेक्स करते हुए पकड़ा। लखन को उस वक्त बहन पर काफी गुस्सा आया, उसने आव देखा न ताव, बहन पर कुल्हाडी़ी से काफी वार करके हत्या कर दी और वहां से चुपचाप घर चला आया ताकी लोगों को लगे कि हत्या के समय वो घर पर ही था।

भाई ने जुर्म कबूला :
मोबाइल लोकेशन से गुनहगार धराया पुलिस को मृतक युवती के भाई पर पहले से शक था, पुलिस ने उसकी गतिविधियों को ध्यान रखते हुए और मोबाइल लोकेशन से इस मर्डर का खुलासा किया। जहां पर युवती का मर्डर हुआ था तो वहां पर आरोपी के मौजूद होने का लोकेशन मोबाइल द्वारा पता चल रहा था। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने आखिरकार अपना अपराध कबूल कर लिया। साथ ही पुलिस ने बताया कि जिस युवक के साथ शीतल उस वक्त मौजूद थी वो वहां से डर के फरार हो गया था। उसे डर था कि पुलिस के पास जाने पर पुलिस उस पर ही शक करेगी।


Share:
Read More

Jio Phone : सिंगल सिम होगा, वॉट्सऐप नहीं होगा, जानें जरूरी बातें...

रिलायंस जियो फोन क्वॉलकॉम 205 प्लेटफॉर्म पर चलेगा. जियो फोन ड्यूल सिम नहीं है. यह सिंगल सिम फोन है.


रिलांयस जियो फीचर फोन (Jio Phone) जल्द ही आपके हाथ में होगा. मात्र डेढ़ हजार रुपये, वह भी तीन साल में रिफंडेबल के आश्वासन के साथ मुकेश अंबानी द्वारा इस फोन को लेकर अनाउंसमेंट कर दी गई है. फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी. लेकिन इसकी वेबसाइट पर फोन संबंधी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. लेकिन, जियो फोन से जुड़ी कुछ बातें इसे लेने से पहले आपको पता होनी चाहिए. 

जानें पांच जरूरी बातें :

जियो के इस फीचर फोन में वॉट्सऐप नहीं चलेगा. जी हां. दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय हुआ यह ऐप इस फोन पर नहीं चलेगा. जियो का अपना चैट ऐप भी है, जियो चैट. हो सकता है कि कंपनी ने इस फीचर के चलते फोन में वॉट्सऐप न दिया हो. वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फीचर को बाद में जोड़ा जा सकता है लेकिन फिलहाल इस बाबत यही खबर है कि यह फीचर इसमें नहीं होगा. हमारी सहयोगी वेबसाइट गैजेट360 ने WhatsApp न होने की बात कही है.

जियो फोन चूंकि फीचर फोन है तो माना जा रहा है कि इसकी बैटरी लाइफ शानदार होगी. लेकिन ऐसा होने की संभावना कम ही है. क्योंकि, यह है भले ही फीचर फोन लेकिन इस पर इंटरनेट चलेगा. यह 4जी फीचर फोन है और इसलिए इसमें ज्यादा से ज्यादा ऐप कम से कम स्पेस के बावजूद दिए गए हैं. इसलिए, इसकी तुलना किसी आम फीचर फोन की बैटरी लाइफ से न करना ही अच्छा होगा.

जियो फोन ड्यूल सिम नहीं है. यह सिंगल सिम फोन है. यानी इसमें केवल एक ही सिम चलेगा. हमारी वेबसाइट गैजेट 360 के मुताबिक, जियो कंपनी ने इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है. हो सकता है कि भविष्य में ड्यूल सिम लॉन्च हो जाएगा लेकिन अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं है.

1500 रुपये सिक्यॉरिटी के साथ यह फोन आपको मिलेगा हालांकि यह सिक्यॉरिटी भी आपको 3 साल बाद वापस मिल जाएगी. यह फोन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा. फोन की प्री बुकिंग में भले ही अभी समय बचा हो लेकिन अभी इसका रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें.  रिलायंस जियो ने अपनी वेबसाइट www.jio.com पर इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. कैसे करें यह रजिस्ट्रेशन, यह यहां क्लिक करके जानें.

इस फीचर फोन में आपको एसडी कार्ड की सुविधा तो मिलेगी ही, कैमरा भी होगा. आजकल फीचर फोन्स में भी एफएम रेडियो तो मिलते ही हैं, ये फीचर इस फोन में मिलेगा. जियो फोन में एंड्रॉयड की बजाय फायरफॉक्स ओएस का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह क्वॉलकॉम 205 प्लेटफॉर्म पर चलेगा. स्पेसिफिकेशन्स की डीटेलिंग अभी कंपनी ने नहीं दी है.
Share:
Read More

Tuesday, July 25, 2017

Make In India : 5000 रुपये से कम कीमत और फीचर हैं शानदार, दमदार स्मार्टफोन





स्मार्टफोन आज की तारीख में लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत है. विभिन्न जरूरी ऐप, कैमरा, रिकॉर्डिंग और अन्य कई जरूरी सुविधाओं के साथ आपके हाथ में ऐसा फोन होना चाहिए जो वक्त पड़ने पर बाकायदा किसी असिस्टेंड जैसा ही काम सके. डिजिटल इकॉनमी के इस दौर में एक अदद स्मार्टफोन होना जरूरत से कम नहीं है. एक अच्छे स्मार्टफोन में मूल रूप से जो चीजें होनी जरूरी हैं, वे हैं एक अच्छा प्रोसेसर, RAM और ऐसा डिस्पले जो सुविधाजनक तो हो ही, आसानी से यूज़ किया जा सकने योग्य भी हो, यह भी वांछित है.



आइए आज हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताएं जो 5000 रुपये की कीमत में मिल सकते हैं :

इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी (Intex Aqua Star)
ई-कॉमर्स वेबसाइट इसकी कीमत लगभग 3861 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स : 1GB, जिसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है, 8 MP कैमरा, 2000 mAH बैटरी, 1गीगीहर्त्ज, क्वॉड प्रोसेसर

जोलो ईरा 1एक्स 4जी (XOLO ERA 1X)
ई-कॉमर्स वेबसाइट इसकी कीमत लगभग 4800 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स : 5 इंच डिस्प्ले, 1GB RAM, 8GB ROM, 8MP कैमरा, एंड्रायड का 6.0 वर्जन

इंटेक्स एक्वॉ 5.5वीआर (Intex Aqua 5.5 VR)
ई-कॉमर्स वेबसाइट इसकी कीमत लगभग 4800 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स : 5.5 इंच का डिस्प्ले, 1GB RAM, 8GB ROM, 5MP कैमरा, 2800mAh बैटरी, एंड्रायड 6.0 वर्जन

इंटेक्स एक्वॉ अमेज प्लस (Intex Aqua Amaze Plus)
ई-कॉमर्स वेबसाइट इसकी कीमत लगभग 4600 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स : 5.5 इंच का डिस्प्ले, 1GB RAM, 8GB ROM, 5MP कैमरा, एंड्रायड का 6.0 वर्जन

कार्बन के9 विराट 4जी (Karbonn K9 Viraat)
ई-कॉमर्स वेबसाइट इसकी कीमत लगभग 5200 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स : 5.5 इंच का डिस्प्ले, 1GB RAM, 8GB ROM, 8MP कैमरा, एंड्रॉयड का 6.0 वर्जन

कार्बन ऑरा 4जी (Karbonn Aura)
ई-कॉमर्स वेबसाइट इसकी कीमत 5190 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स : 5 इंच डिस्प्ले, 1GB RAM, 8GB ROM, 8MP कैमरा, एंड्रॉयड का 6.0 वर्जन
Share:
Read More

Independence Day (15 August) Facebook Whatsapp Status In 2017...

1.
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे|:D:D
Happy Indian Independence Day...


2.
  दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं

3.
 Ye Baat Hawao Ko Bataye Rakhna,
Roshni Hogi Chirago Ko Jalaye Rakhna,
Lahu Dekar Jiski Hifazat Humne Ki Aise
Tirange Ko Sada Dil Me Basaye Rakhna.
Happy Indian Independence Day

4.
 Halki Si Dhup Barsat Ke Baad,
Thori Si Khushi Har Baat Ke Baad,
Isi Tarh Mubark Ho Aap Ko,
Azadi Ka Din.
Wish U A Very Happy Independence Day

5.
 Desh Bharat Misaal Mohabbat Ki Hai,
Watan Hamara Todta Deewar Nafrat Ki Hai,
Hoon Khushnaseeb Main Ke Janma Is Dharti Par
Desh Mere Mein Behisaab Khushboo Mohabbat Ki Hai!
15th August Ki Hardik Shubhkamnaye


6.
  Azadi Ki Kabhi Shaam Na Hone Dege
Shahido Ki Kurbani Badnam Na Hone Dege
Bachi Hai Jo 1 Boond Bhi Lahu Ki Tab Tak
Bharat Ma Ka Anchal Nilam Na Hone Denge
Happy Independence Day


7.
 15th August Is The Only Day
In The Year When Married Men Realise
That They Also Need To Assert
Their Rights And Fight For Their Freedom.
Happy Independence Day


8.
 तुमने दस-दस लाख दिए है सैनिक की विधवाओं को,
सोचा कीमत लौटा दी है वीर प्रसूता माँओं को।
लो मैं बीस लाख देता हूँ तुम किस्मत के हेटों को,
हिम्मत है तो मंत्री लड़ने भेजे BORDER PAR
अपने बेटों को।

9.

 आओ देश का सम्मान करें;
शहीदों की शहादत याद करें;
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान;
हम देशवासी अपने हाथ धरें;
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें


10.
 तहे दिल से मुबारक करते हैं,
चलो आज फिर उन आज़ादी के लम्हों को याद करते हैं;
कुर्बान हुए थे जो वीर जवान भारत देश के लिए,
उनके जज़्बे और वीरता को चलो आज प्रणाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

11.
 Apunka Pehala Sms 15th Aug Ko,
Ye Le Pakad Le, Sare Zahan Se
Achcha Hindusta Hamara, Aao Mil
Ke Wada Kare Jhanda Ucha Rahe
Hamara! Happy Independence Day


12.
  Watan Hamara Aise Na Chod Paye
Koi, Rishta Hamara Aise Na Tod
Paaye Koi, Dil Hamare Ek Hai
Ek Hai Hamari Jaan, Hindustan
Hamara Hai Hum Hai Iski Shaan.
Happy Independence Day


13.
 मेरी धडकनो में धडकता रहे तु ,
मेरे देश तुझको नमन है मेरा…
जीऊं तो जुबां पर तेरा नाम हो
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा।
Happy Independence Day


14.
  Haq Milta Nahi Liya Jaata Hai,
Aazadi Milti Nahi Cheeni Jaati
Hai, Naman Unn Desh Premiyon
Ko, Jo Desh Ki Aazadi Ki
Jang Ke Liye Jaane Jaate Hain.
Happy Independence Day


15.
  “बन गया जब से तिरंगा जान हिन्दुस्तान की।”
“हो गयी तब से अलग पहचान हिन्दुस्तान की।”
“ज़िंदगी हर देश से आसान हिन्दुस्तान की।”
“इसलिए सबसे अलग है शान हिन्दुस्तान की।”
Share:
Read More

ऑनलाइन फ्लाइट बुक करते समय पैसे बचाने के तरीके जानिए हिंदी में

आजकल के दौर में फ्लाइट का इस्तेमाल काफी धड़ाधड़ किया जाने लगा है। और इस्तेमाल किया भी क्यो ना जाए आखिर इससे समय की काफी बचत होती है, हां वो अलग बात है कि बस और ट्रेन की बजाए फ्लाइट में पैसे काफी खर्च होते है। लेकिन सुविधाएं भी काफी दी जाती है। गर्मियों की छुट्टियो का नाम सुनते ही हमारा ध्यान सीधा कही भी घूमने जाने का प्लान बनाने पर जाता है।

 अक्सर ज्यादातर लोग गर्मियों में अपने परिवार के साथ एक जगह से दूसरी जगह पर या फिर एक देश से दूसरे देश में वक़्त बिताने जाते है। या अपने किसी भी ऑफिशियल काम करने के लिए भी प्लाइट से जाते है। तो उसके लिए भी हम ऑनलाइन प्लाइट की टिकट बुक करते है। ऐसे में हमारे काफी पैसे खर्च हो जाते है तो दोस्तों चलिए हम आपकों ऐसे कुछ तरीके बताते है जिनके अपनाने से आप जब ऑनलाइन फ्लाइट की टिकट बुक करवाएंगे तो आपके पैसों में काफी बचत होगी, यानि कि आप सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करवा सकते है।

फ्लाइट की टिकट सस्ती खरीदने की ट्रिक –

फ्लाइट की टिकट खरीदने के लिए कई एप्प और वेबसाइट आ गई है जिनके द्वारा हम आसानी से घर बैठे ऑनलाइन फ्लाइट की टिकट की बुंकिग कर सकते है।

‘ऑफर’ टिकटे -ऐसी कई वेबसाइटे है जिनके मुताबिक हप्ते में कुछ ऐसे ऑफर दिया जाता है या एक दिन या दो दिन के हिसाब से हवाई टिकटे सस्ती कर दी जाती है। अगर हम एक उदाहरण के तौर पर समझे तो ज्यादा आसान रहेगा। कोई वेबसाइट एयरलाइन्स से टिकट बुक करने का कॉन्ट्रेक्ट रखती है तो अगर नई कंपनी होती है तो वो अपना प्रमोशन करने के लिए या फिर अपने ग्राहक बढाने के लिए नये-नयेऑफर देती है जिसमे हफ्ते के एक या दो दिन जैसे मंगलवार, शुक्रवार को फ्लाइट की टिकटे सस्ती रखती है।
उस दिन बुंकिग करने से आपको भी फायदा मिलेगा। सुबह जल्दी और देर रात की फ्लाइट के मुकाबले फ्लाइट सुबह देर से या दोपहर में की जाती है तो सस्ती पड़ती है। और ज्यादातर कंपनियाडिपार्चरडेट से तीन से चार दिन महीने पहले फ्लाइट का किराया सस्ता ही रखती है। इसलिए अगर फ्लाइट में यात्रा करने का प्लान 2 महीने पहले बनता है तो पहले ही टिकट बुक करवा देनी चाहिए, जो कि सस्ती पडेगी और पैसों की बचत होगी।

 कूपन कोड का करें इस्तेमाल – आज कल जैसे ऑनलाइन शॉपिंगमे कूपन कोड का इस्तेमाल किसी भी सामान का रेट सस्ता किया जाता है वैसे ही कूपन कोड का इस्तेमाल फ्लाइट के टिकटों के लिए भी किया जाने लगा है. अगर आपने अपने रूट की टिकट अच्छे से छान बीन कर सही रेट पर बुक कर ली है तो आप उसे और भी सस्ता कर सकते है कूपन कोड के जरिए।
इन्टरनेट पर आसानी से Cleartrip की ऑफर्स मिल जाती हे, जहा आप को फ्लाइट बुकिंग करते वक़्त डिस्काउंट मिल जायेगा । वहां से आप कूपन कोड को अपने नाम पर रजिस्टरर्ड कर सकते है और जब आप टिकट के लिए पे करेंगे तो आप वहां पर कूपन कोड का इस्तेमाल कर सकते है । जहां पर 10 से 15 प्रतिशत आपके रेट और कम हो जाएंगे। या फिर हो सकता है कैश बैक मिल जाए।


प्राइवेट ब्राउजिंग में करे सर्च- फ्लाइट की टिकट का रेट किसी ऑकेजन या समर वेकेशन में काफी बढ़ा हुआ होता है ,वो इसलिए क्योंकि इस वक़्त रेट टिकट की डिमांड के हिसाब से तय होता है। लेकिन आप को सस्ती रेट की टिकटे चाहिए तो आपकोंप्राइवेट ब्राउजिंग से मदद मिल सकती है। अधिकतर लोग इस बात से अनजान होते है कि कुछ एयरलाइन्सकंपनिया आपकी सर्च का फायदा उठाती है। इसे भी हम उदाहरण के तौर पर समझेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। जैसे कि कुछ गोआईबीगो या मेकमाईट्रिप में किसी खास फ्लाइट को कई बार सर्च किया गया है तो उसी रूट से जुड़े एड्सइन्टरनेटब्राउजिंग के समय आपके स्क्रीन पर शो होंगे।

 वहां हमें सस्ती टिकटे मालूम होती है और अलग किसी साइट से क्रॉसचेकनही कर पाते है और मंहगीटिकटे खरीद ली जाती है। अगर सस्ती टिकटे ढूंढ रहे है तो फ्लाइट सर्च करते समय प्राइवेट ब्राउजिंग Incongnito में मोड़ में इस्तेमाल करना चाहिए। डिस्काउंट और सस्ते टिकट्स के लिए इंडिया में और भी कई प्रकार के सर्चटुल्सयूज किए जाते है जैसे कि SKYCANNER,MOMONDO, KAYAK,MAKEMYTRIP,IXIGO,FARECOMPARE इन टूल्स पर फ्लाइट की टिकटेकम्पेयर करने पर आपको सस्ते टिकटों के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
अपनी टिकटों की ऑनलाइन चेक इन करना चाहिए



Share:
Read More

Khud Ki Website Banakar Kaise Kamaye Paise - Janiye Hindi Me

Aaj Kal Public Internet Ki Duniya Ma Bahut Intrested Hai But Bahut Se Logo Ko Ye Pata Nahi Hai Ki Internet Se Ghar Baithe Paise Bhi Kamaye Ja Sakte Hai, Isliye Dosto Mai Aaj Aapko Ye Batane Ja Raha Hu Ki Aap Log Khud Ki Website Bana Ke Paise Kaise Kama Sakte Ho !!!

Ku6 Waqt Pehle Site Banana Bahut Mushqil Tha Kyoki Iski Jankari Nahi Mil Pati Thi Ki Website Kaise Banaye !!! Lekin Aaj Aisa Nahi Hai, Aaj Aap Google Se Ku6 Bhi Information Hume Fatak Se Mil Jati Hai,
Aajkal Site Banane K Liye Hume PHP, JAVA, HTML Na Gyan Nahi Hai To Bhi Koi Tensan Nahi, Google Ne Aaj Aise Software Bana Liye Hai Ki Aap Aaram Se Blog, Wordpress, Youtube Me Channel Bana Ke Ya KisiI Devloper Se Site Bana Ke Aaram Se Ghar Baithe Paise KAMA Sakte Ho.........


>>>   Pehle Janate Hai Ki Free Me Website Kaise Bnaye ???

Khud ki website ya blog banana bahut se logo ka sapna hota hai. Lekin unhe pata nahi hota hai ki website kaise banti hai aur kahan par banate hai. Agar aap bhi website banane ke liye koi tarika thund rahe hai. To aapko website banane ka tarika aaj main bataunga. Jise padhkar aap khud ki free website bana payenge wo bhi sirf kuch minute me. Iske liye hum Google par free website banane ka tarike janenge. Google blogger par bahut se log bina paise diye website banate hai, aur paise bhi kamate hai. Aayiye ab jante hai ki free website kaise banaye step by step Hindi me !!!

Google par website kaise banaye

Jaisa ki aap jante hai Google internet ka sabse bada naam hai. Google bahut sari free service chalata hai jaise Gmail, YouTube, Google+, Play store etc. Aise hi Google free website banane ke liye ek service chalata hai, jise Blogger kahte hai. Google blogger par koi bhi free me website bana sakta hai. Iske liye koi charge nahi dena padta hai. Google par free website banane ke liye aap step by step puri jankari ko padhe. Aur apni khud ki website banaye.

Step 1 – Blogger par account banaye

Sabse pehle aapko Google blogger par account banana hoga. Blogger par account banane ke liye aapko Gmail ID ki jarurat padegi. Agar aapke paas Gmail ID hai to is Link par click kare. Link open hone ke baad SIGN IN par click kare. Sign in form open hone par apne Gmail ID se login kare.



Step 2 – Select profile

Login karne ke baad profile select karne ke liye 2 option show honge. Yahan par aapko “Create a limited blogger profile” select karna hai.  Uske baad apna name ya nick name enter karna hai. Name enter karne ke baad continue kar de.

Step 3 – Set Domain Name

Ab aap free website banane ke liye tayyar hai. Profile select karne ke baad welcome page par “Create New Blog” dikhai dega, is par click kare. Ab website name aur address ke liye page open hoga.
google par free website kaise banaye
  • Title – Yahan aapki website ka title likhe. Aap jis topic par bhi website bana rahe hai uske baare me ek badhiya title likhe.
  • Address – Is field me aapki site ka address aayega. Hum ise domain name bhi kah sakte hai. Aapko yahan par aapki site ke liye ek accha sa address (Domain) choose karna hai. Aap jis topic par site bana rahe hai us topic ke keyword ko jarur use kare. Bahut se address pahle se select kiye jaa chuke hai isliye “address is not available” hone par address me kuch changes karte rahe.
  • Template – Ye website ki design hai. Aapko jo template accha lage use select kare. Aur fir “Create blog” button par click kar de.
Kuch hi der me google par blog bankar tayyar ho jayega....


Free Website Kaise Banaye Step By Step Puri Jankari

Free website kaise banaye

google par website kaise banaye
Free website kaise banaye
Google par Free website kaise banaye. Khud ki website ya blog banana bahut se logo ka sapna hota hai. Lekin unhe pata nahi hota hai ki website kaise banti hai aur kahan par banate hai. Agar aap bhi website banane ke liye koi tarika thund rahe hai. To aapko website banane ka tarika aaj main bataunga. Jise padhkar aap khud ki free website bana payenge wo bhi sirf kuch minute me. Iske liye hum Google par free website banane ka tarike janenge. Google blogger par bahut se log bina paise diye website banate hai, aur paise bhi kamate hai. Aayiye ab jante hai ki free website kaise banaye step by step Hindi me?

Google par website kaise banaye

Jaisa ki aap jante hai Google internet ka sabse bada naam hai. Google bahut sari free service chalata hai jaise Gmail, YouTube, Google+, Play store etc. Aise hi Google free website banane ke liye ek service chalata hai, jise Blogger kahte hai. Google blogger par koi bhi free me website bana sakta hai. Iske liye koi charge nahi dena padta hai. Google par free website banane ke liye aap step by step puri jankari ko padhe. Aur apni khud ki website banaye.

Step 1 – Blogger par account banaye

Sabse pehle aapko Google blogger par account banana hoga. Blogger par account banane ke liye aapko Gmail ID ki jarurat padegi. Agar aapke paas Gmail ID hai to is link par click kare. Link open hone ke baad SIGN IN par click kare. Sign in form open hone par apne Gmail ID se login kare.

Step 2 – Select profile

Login karne ke baad profile select karne ke liye 2 option show honge. Yahan par aapko “Create a limited blogger profile” select karna hai.  Uske baad apna name ya nick name enter karna hai. Name enter karne ke baad continue kar de.

Step 3 – Set Domain Name

Ab aap free website banane ke liye tayyar hai. Profile select karne ke baad welcome page par “Create New Blog” dikhai dega, is par click kare. Ab website name aur address ke liye page open hoga.
google par free website kaise banaye
  • Title – Yahan aapki website ka title likhe. Aap jis topic par bhi website bana rahe hai uske baare me ek badhiya title likhe.
  • Address – Is field me aapki site ka address aayega. Hum ise domain name bhi kah sakte hai. Aapko yahan par aapki site ke liye ek accha sa address (Domain) choose karna hai. Aap jis topic par site bana rahe hai us topic ke keyword ko jarur use kare. Bahut se address pahle se select kiye jaa chuke hai isliye “address is not available” hone par address me kuch changes karte rahe.
  • Template – Ye website ki design hai. Aapko jo template accha lage use select kare. Aur fir “Create blog” button par click kar de.
Kuch hi der me google par blog bankar tayyar ho jayega.

Step 4 – Create post

Free website ban jane ke baad ab aap apni site par post likh sakte hai. Post likhne ke liye “New Post” button par click kare.
free website banane ka tarika
Post editor open hone ke baad post ka title aur post likhkar publish kar de.
Apne blog ko dekhne ke liye left hand side me “View Blog” button par click kare.
free website kaise banate hai
Ab new window me aapka blog open ho jayega. Jahan par aap apni post bhi dekh sakte hai.

Free website ka fayda

Jaisa ki maine bataya Google par free website kaise banate hai. Iske liye aapko koi charge nahi lagta hai. Ye google ki taraf se free service hai.



App apni website par kisi bhi topic par likh kar post kar sakte hai. Agar aapne apni site par acchi posts likhi hai aur aapke blog ko traffic milne lag jata hai. To iske baad aap apni site se paise bhi kama sakte hai.
Maine aapko free website banane ka tarika bata diya hai. Ab aap aasani se apni khud ki website bana sakte hai. Kisi bhi tarah ki problem aane par aap mujhse help le sakte hai.
Tags – Google par website kaise banaye, Website banane ka tarike Hindi me, Free website kaise banaye, Create free website, Blogger par free blog kaise banaye.




Website se paise kaise kamaye

Ab jante hai website se paise kamane ke tariko ke baare me. In tariko se kai website owner ghar baithe apne blog se paise kamate hai. Kai Indian blogger bhi apni site se paise inhi tariko se kama rahe hai.


1. Adsense

  Kisi bhi tarah ki site aur blogs par adsense se sabse jyada paise kamaye jaa sakte hai. Adsense kisi bhi dusri ad service se behtar hai aur sabse jyada paise deta hai. Adsense se paise kamane ke liye hume adsense ke approved account ki jarurat padti hai. Adsense account approve ho jane ke baad hamari site par adsense ke ads show hote hai. Aur jab bhi koi visitor adsense ad par click karta hai to hume uske paise milte hai. Adsese ke baare me detail jankari ke liye ye post padhe.

 

 

2. Sell ad space

Agar aapki site popular hai aur aapki site par visitors bahut jyada hai to aap apni site par ad space ko sell kar sakte hai. Aapki site jis topic par hai usse related koi company apne product ya service ka ad aapki site par show karne ke liye aapko paise de sakti hai. Iske alawa aap khud apni site par ad space sell karne ke liye ek ad laga sakte hai aur monthly us space se paise kama sakte hai.



3. Sell Ebook

Agar aap kisi topic me expert hai aur sab kuch jante hai to aap apni khud ki Ebook banakar apni site se sell kar sakte hai. Ebook bechkar bahut se blogger paise kamate hai. Aap bhi apni Ebook bechkar apni site par paise kama sake hai.


4. Affiliate Program

  Affiliate Program me aap kisi bhi e commerce company ke product bechkar paise kama sakte hai. Amazon, flipkart aur snapdeal jaise top companies apne affiliate partner ko product bikne par 2% se lekar 10% tak commission deti hai. In sites par aap badi asani se apna affiliate account bana sakte hai. Uske baad aapko product ki link apni site par show karne hoti hai. Aur jab bhi koi visitor aapki site par us product link ko click karke use kharidta hai to aapko commission milta hai.

 

 

5. Promote links

Aap apni site par dusri sites ki link ko promote karke paise kama sakte hai. Ye ad space sell karne ki tarah hi hai. Lekin isme sirf ek link hi hoti hai. Jis se aapki site par jagah ki kami nahi hoti hai. Link space sell karne ke liye app apni site par link promote ka ad aur price likh sakte hai. Aur jab bhi koi use dekhega aur agar wo interested hoga to aapse contact karega aur apni site ki link promote karne ke liye aapko paise dega. Uske baad aap us link ko promote karke monthly paise kama sakte hai.




6. Sell your own product

Agar aapke paas khud ka ek business hai aur aap koi product banate hai. To aap apni site ki madad se apne khud ke product ko sell kar sakte hai. Is tarah aap apne business ko badha sakte hai aur website ke jariye apna product bech kar jyada paise kama sakte hai.



7 Other ad networks

Adsense ki tarah hi bahut se dusre ad network bhi hai jo adsense ki tarah kaam karte hai. Lekin adsense jitna paisa nahi dete hai. Agar aapki site adsense se approve nahi ho rahi hai ya aapki site ka content adsense ki program policies ke khilaf hai. To aap dusre kai tarah ke ad network ko apni site par lagakar paise kama sakte hai. Kuch popular ad network jinka aap apni site par use kar sakte hai.


Final words

Me aapko website se paise kamane ke kuch khaas tarike bata chuka hoon. Aap apni site or blog par 1 ya 2 tariko se ek sath paise kama sakte hai. Lekin inme se koi bhi tarika tab aapke kaam nahi aayega, jab tak ki aapki site par visitors nahi aayenge. Iske liye aapko SEO optimized site banani hogi aur site ki quality ko maintain rakhna hoga.



Share:
Read More

Kisne Dekha Hai Aapake Facebook Profile Ko ??? Kaise Cheak Kare...


Hello Friends....

Aaj KaL Facebook Kaun Use Nahi Karta...

Social Media Me Top Ki Rank Par Hai Facebook....

Facebook Se Hum Online Chat, Massage,Free Me Call,Photo Send OR Bahut Kuch Kar Sakte Hai,Aaj India Me Facebook Ka Kraj Bahut Jyada Hai....


Aap Ko Aaj Me Facebook Ki Ek Aisi Trick Banane Wala Hu Jisse Aap Sab Kuch Jan Sakoge,Me Aap Ko Puchta Hu Ki Aap Ke Facebook Account Me Bahut Sare Friends Hoge,Aap Apne Facebook Account Me Naye Naye Photo Update Karte Ho,Usme Ek Aap Ki Profile Photo Bhi Aati Hai...


Facebook Me Hume Jo Photo Uplod Ki hai Uski To Hame Bahut Like Or Comment Aati Hai,Woh Hame Dekh Sakte Hai,Lekin Aap Ne Kabhi Socha Hai Ki Mene Jo Profile Photo Uplod Ki Hai Usko Kis Ne Kitni Baar Dekha Hai,Aap Sab Ka Mostly Na Me Answer Milenga,Kyu Ki Jyada Tar Log Only Yeh Jante Hai Ki Facebook Share Kar Ne Ki Website Hai...

Aap Apni Profile Ko Kis Kis Ne Kitni Baar Dekha Woh Facebook Trick Me Batane Wala Hu Jara Dhyan Se Samaj Na Kyu Ki Galti Ki Gunjais Na Ho...


Step 1 :  Aap Pehle Facebook Account Open Karke Usme Login Kare...

Step 2  :  Login Karne Ke Baad Aap Apni Profile Ko Kholi Ye,Ab Usme Aap Apne Mouse Ke Right Side Click Karke View Page Source Page Ko Open Kare...

Step 3 :  Ab Aap Ke Compuer Me Ek Page Open Hoga,Usme Aap Ctrl+F Button Ko Dabaye,Uske Baad Aap Ko Serch Ka Ek Option Dekhega Usme Aap Is Code Ko Dale initialchatfriendslist Or Enter Button Dabaye...

Step 4 :  Enter Button Per Click Karne Ke Baad Aap Ko Bahut Sare Code Dikhayi Denge Us Kisi Ek Code Ko Copy Kar Lo...

Step 5 :  Ab Aap Ko Apni Facebook Account Ke URL Me Kuch Is Tarah Dikhay Dega,Usme Se Aap Ko Mene Bataya Hai Utna Nikal Dena Hai...

Step 6 :  Woh Word Nikal Ne Ke Baad Aap Ne Jo Code Copy Kiya Hai Woh Yaha Pe Daal Na Hai...


Dosto Ab Aap Dekh Sakte Hai Ki Kitne Facebook Friends Ne Hamari Profile Photo Ko Dekha Hai,Or Kitni Baar Dekha Hai,
Yeh Post Aap Ko Kesi Lagi Yeh Hame Aap Comment Ke Jariye Jarur Batai,Aap Ko Koi Problam Ho Tab Bhi Aap Hame Comment Ke Jariye Puch Sakte Hai
Share:
Read More

Sunday, July 23, 2017

मोदी सरकार ने 'मेक इन इंडिया' के तहत बनाया विराट प्लान - अब भारत में बनेंगे स्वदेशी सुपरकंप्यूटर...

मोदी सरकार की Make In India  पहल के तहत अब भारत में सुपरकंप्यूटर बनाए जाएंगे. यह उत्पादन एक तीन चरणीय कार्यक्रम के तहत किया जाएगा. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है. नेशनल सुपरकंप्यूटर्स मिशन के शुरुआती दो चरणों में उच्च गति वाले इंटरनेट स्विचों और कंप्यूट नोड्स जैसे उप तंत्रों के डिजाइन एवं निर्माण का काम स्वदेशी तौर पर करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. 4500 करोड़ रुपये की परियोजना को पिछले साल मार्च में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने मंजूरी दी थी.

परियोजना के लिए प्रस्ताव अनुरोध अंतिम चरणों में है और इसपर सीडैक, पुणे काम कर रहा है. यह संस्थान इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाला अनुसंधान एवं विकास संस्थान है. एनएसएम का ध्येय तीन चरणों में लगभग 50 सुपरकंप्यूटर तैयार करने का है. सरकार की योजना इन सटीक कंप्यूटरों को देश भर में वैज्ञानिक अनुसंधानों के लिए उपलब्ध करवाना है. परियोजना की देखरेख कर रहे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक मिलिंद कुलकर्णी ने कहा कि योजना 'पहले चरण में छह सुपरकंप्यूटर पाने' की है.


 पहले चरण में तीन सुपर कंप्यूटर आयात किए जाएंगे. शेष तीन सुपर कंप्यूटरों के हिस्सों का निर्माण विदेश में किया जाएगा लेकिन उन्हें जोड़ा भारत में जाएगा. सिस्टम के समग्र डिजाइन की जिम्मेदारी सीडैक पर होगी. दो सुपरकंप्यूटरों की क्षमता शीर्ष 2 पेटाफ्लॉप्स की होगी जबकि शेष सुपर कंप्यूटरों की क्षमता 500 टेराफ्लॉप्स की होगी. फ्लोटिंग प्वाइंट ऑपरेशन्स पर सेकेंड (फ्लॉप्स) गणनात्मक क्षमता को मापने की एक मानक इकाई है.

इन छह सुपर कंप्यूटरों को चार आईआईटी- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, कानपुर, खड़गपुर और हैदराबाद में लगाया जाएगा. शेष दो को पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च और बेंगलूरू के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में लगाया जाएगा.
Share:
Read More

'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा रिलायंस का जियो फोन, बुकिंग के लिए यह रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें

क्या आप भी उन लोगों की फेहरिस्त में शामिल हैं रिलायंस जियो (Reliance Jio) का फीचर फोन लेना चाहते हैं? यदि हां तो बता दें कि रिलायंस जियो ने अपनी वेबसाइट www.jio.com पर इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. वैसे तो जियो फोन की   प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होनी है लेकिन एक बात जिस पर आपको गौर करना चाहिए, वह यह कि यह फोन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा. इसलिए बेहतर है कि इसकी साइट पर संबंधित जो प्रक्रिया दी जा रही है, उसका पालन करते चलें ताकि सही समय पर सही सूचना आपको मिल जाए.

भले ही 24 अगस्त में अभी काफी समय बचा हो लेकिन हमने रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया और पाया कि कंपनी ने  ‘Keep Me Posted’ के जरिए लोगों को अपडेट करना शुरू कर दिया है. आइइ जानें कैसे जियो फोन प्री बुकिंग में शामिल हों :

सबसे पहले Jio.com ब्राउजर में खोलें. पहले पेज (होमपेज) पर ही लिखे हुए कीप मी पोस्टेड पर क्लिक करें. यह आपको एक अन्य पेज पर ले जाएगा.


 कीप मी पोस्टेड पर क्लिक करने के बाद आप जिस पेज पर पहुंचेगे, वह नीचे दी गई फोटो जैसा दिखेगा. यह पेज दरअसल रजिस्ट्रेशन करने में इंट्रेस्टेड लोगों के लिए प्री-रजिस्ट्री जैसा है. इसमें मांगे गए सेक्शन्स में नाम, ईमेल, फोन नंबर सही सही भर लें. नियम और शर्तों वाला बॉक्स डिफॉल्ट ही चेक्ड मिलेगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुलेगा जिसे आप पढ़ सकते हैं. इसके बाद नीचे दिए गए सब्मिट बटन को क्लिक करें.

 सब्मिट पर क्लिक करने के बाद आप जिस पेज पर जाएंगे, वह ऐसा दिखेगा जैसा नीचे दी गई तस्वीर में दिख रहा है. इस पेज पर साफ देखा जा सकता है कि मेसेज है- खुद को रजिस्ट करने के लिए धन्यवाद. यानी, फोन प्री बुकिंग के लिए यदि आप यह प्रोसेस अपना लेते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया ही होगा, खासतौर से ऐसी स्थिति में जब फोन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिल रहा हो. 


जो ईमेल आईडी आपने दिया है, उसमें आपको एक ईमेल आ गई होगी. वह इस प्रकार होगी, जैसी कि नीचे दी गई तस्वीर में दिख रही है. रिलायंस जियो की ओर से कहा गया है कि उनकी टीम आपसे कुछ ही समय में संपर्क करेगी. 


जियो डॉट कॉम की ओर से यही संदेश आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भी भेजा जाएगा.
Share:
Read More

Monday, July 3, 2017

Balon Ko White Hone Se Bachayega Ye Fruit, Jaaniye Hindi Me....

मानसून में बालों के टूटने और झड़ने से अगर आप भी परेशान हैं। तमाम नुस्खें अपनाने के बाद भी आपके बालों का झड़ना बंद नहीं हो रहा तो इस मौसम में आप अपने बालों पर ये खास हेयर पैक लगा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ आपके बालों को मजबूती मिलेगी बल्कि आपके बाल लंबे और घने भी हो जाएंगे।

 

 

ऐसे बनाएं मैंगो हेयर पैक :

पके हुए आम को छील लें। फिर उसके पल्‍प को निकाल लें और उसका पेस्‍ट बना लें। अब इस पल्प पेस्ट में थोड़ा सा दही और 1 चम्‍मच बादाम तेल डालकर मिक्‍स करें। अब इस मैंगो पैक को बालों की जड़ों में लगाएं और सूखने दें। थोड़ी देर बाद सादे पानी से बालों को धो लें। आम में मौजूद विटामिन ए और सी बालों को जरूरी पोषण पहुंचाते हैं।

ये मैंगो पैक बालों को नैचुरल तरीके से कंडीशनिंग कर उन्हें जड़ से मजबूत बनाता है।

 

 

Share:
Read More

Sunday, July 2, 2017

Hothon K Upar White Daag Hai To Kya Kare Janiye Hindi Me....

शरीर पर सफेद दाग होना ये आम समस्या है । लेकिन चेहरे के किसी भी हिस्से पर दाग हो जाने से चेहरे की सुंदरता कम सी लगती हैं। ठीक उसी तरह होठों पर सफेद दाग होठों की सुंदरता को कम कर देते हैं। जिससे आपको शर्मिंदगी भी महसूस होती है। हालांकि इन सफेद दागों को घरेलू उपायों से दूर भी किया जा सकता है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे की आप कौन से घरेलू उपाय करके होठों पर होने वाले सफेद दागों से छुटकारा पा सकते हैं।
 
 

सफेद दाग होने के कारण

होठों पर सफेद दाग त्वचा पर सीबम के असामान्य स्राव के कारण होते हैं। सीबम से त्वचा पर बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं। यह इंफेक्शन होठों के आस-पास ऊतकों में सूजन के कारण होता है। इसके अलावा यह कैल्शियम की कमी, आनुवांशिकी समस्या या फिर खून में खराबी के कारण भी हो सकते हैं।


होठों से सफेद दाग हटाने के उपाय

अगर आप चाहते हैं कि सफेद दाग आपके होठों की खूबसूरती पर ग्रहण ना लगाएं । और आप किसी के सामने शार्मिंदा ना हो । तो आप कुठ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकती हैं। ये घरेलू उपाय कुछ इस प्रकार से है।

सेब का सिरका है फायदेमंद

सेब का सिरका होठों से सफेद दाग को कम करने में प्रभावी है। इसके एंटीबैक्टीरियल और एस्ट्रिजेंट गुण बैक्टीरिया दूर करके सीबम को संतुलित करता है। इसके लिए सेब के सिरके और पानी की बूंदों को समान मात्रा में मिला लें। उसके बाद कॉटन की पट्टी की मदद से इसे होठों पर लगाएं। यह लगाने के कुछ मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 2 बार से ज्यादा ना करें।


कोकोनेट ऑयल का करें इस्तेमाल

स्किन पर ज्यादा मात्रा में सीबम का उत्पादन त्वचा में पानी की कमी के कारण होता है। नारियल तेल स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं। इसके लिए 2-3 चम्मच नारियल का तेल और कुछ बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिलाकर साफ अंगुली से होठों के सफेद दाग पर लगाएं। ये प्रक्रिया आप दिन में 2 बार कर सकती हैं।
5- लहसुन है असरदार

लहसुन है असरदार

लहसुन ब्लड से बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है। लहसुन का सेवन करने से इसमें मौजूद औषधीय गुण सफेद दाग दूर करने में मदद करता हैं। इसके लिए लहसुन की 2 पीसकर पानी में मिला लें। उसके बाद उसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इस पानी को खाने से पहले या बाद में पिएं। इस तरह से 2-3 गिलास पानी एक दिन में पिएं।


छाछ भी है कारगर इलाज

छाछ सफेद दाग के कारण होने वाली सूजन और जलन को दूर करने में मदद करती है। इसके लिए छाछ और कॉटन बॉल लें। अब कॉटन बॉल को छाछ में भिगोकर होठों पर लगाएं और इसे सुखने दें। सुखने के बाद पानी से धो लें। इस तरह से दिन में कई बार करने से आपके होठों से सफेद दाग जल्द ही खत्म हो जाएंगे।
Share:
Read More

Baccho Ki Bhukh Kaise Badhaye Janiye Hindi Me...

  • केवल तीन चीजें खिलाएं बच्चे की भूख बढ़ाएं
  • सेब हैं उसकी भूख बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका
  • हरी पत्तेदार सब्जियां देंगी आपके बच्चे को कब्ज से मुक्ति
    छोटे बच्चों को खाना खिलाना एक सबसे बड़ा टास्क होता है। खाने को लेकर अक्सर बच्चे आपको आनाकानी करते दिखाई देंगे। उनके पास हर वक्त खाना न खाने के कुछ न कुछ बहाने हमेशा तैयार रहते हैं। बदलते लाइफस्टाइल के कारण भी भूख न लगना आजकल आम समस्या हो गई है, जिससे बच्चों के विकास तो रुक ही गया है। साथ ही उनका स्वास्थ्य भी ढीला रहता है। सही खाएंगे नहीं, तो उनके शरीर में कमजोरी आना लाज्मी है। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि आप उनके खाने-पीने केवल तीन घरेलू नुस्खे और आपका बच्चा आपकी पसंदीदा डिश को खाना शुरू कर देगा। जो आप चाहते हैं, वह सभी कुछ अपनी डाइट में शामिल करना शुरू कर देगा। आइए जानते हैं, वे कौन-सी ऐसी 3 चीजें हैं, जिन्हें खिलाने से आप उसका स्वास्थ्य सही कर सकते हैं।
    इसे भी पढ़ेंः सॉफ्ट ड्रिंक छोडि़ए, बच्‍चों को पिलाएं ये 10 हेल्‍दी ड्रिंक्‍स

    डाइट में शामिल करें सेब

    कहते हैं कि अगर आप रोज एक सेब अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। अगर बच्चे को भूख नहीं लगती है, तो आप उसे रोज एक सेब खाने को दें। इससे बच्चे का खून तो साफ होगा ही, साथ ही उसे ठीक तरह से भूख भी लगने लगेगी। सेब के साथ काला नमक भी जरूर दें। बच्चा सेब न खाए, तो आप इसका जूस भी निकालकर दे सकते हैं। यह उतना ही फायदेमंद होगा, जितना साबुत सेब होता है।

    पुदीने की पत्तियां

    पुदीने की पत्तियों की तासीर ठंड़ी होती है। आप थोड़ी-सी पुदीने की पत्तियों का रस निकालकर उसमें थोड़ा शहद मिक्स कर लें और बच्चे को सुबह-शाम इसका मिश्रण 1-1 चम्मच गुनगुने पानी के साथ दें। इसके इस्तेमाल से बच्चे का पेट तो साफ होगा ही, साथ ही उसकी भूख भी बढ़ जाएगी।
    इसे भी पढ़ेंः ये 3 ड्राई फ्रूट इन 6 बीमारियों का है काल!

    हरी पत्तेदार ढेर सारी सब्जियां

    कहते हैं कि हरी पत्तेदार सब्जियों में हर तरह के विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो मानव शरीर के लिए बेस्ट ऑपशन होते हैं। आप अपने बच्चे की भूख बढ़ाने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों का सूप दे सकते हैं। इससे उसे कब्ज की परेशानी से भी राहत मिलेगी और पेट में गैस भी नहीं बनेगी।
    बच्चे की डाइट में इन तीन तरह के बदलाव को करने से ही आपको अपने बच्चे की भूख में काफी अंतर दिखाई देगा।
    को सही करने के लिए कई घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।
  •  

Share:
Read More

Saturday, July 1, 2017

Bitcoin Kya Hai Ye Janiye Hindi Me....

Hindi Me Janiye Ki Ye Bitcoin Kya Hai ???

Bitcoin 1 Digital Asset Aur 1 Payment System Hai. Ise Decentralized Digital Currency Kaha Jata Hai. Iska
Aavishkar Satoshi Nakamoto Ne 2009 Me Kiya Tha. Bitcoin Ek Aisi Currency Hai Jise Hum Online

Dekh Sakte Hai Aur Iska Use Online Kahin Par Bhi Kar Sakte Hai. Bitcoin Ki Khasiyat Yahi Hai Ki Ispe

Kisi Bhi Desh Ya Company Ka Adhikar Nahi Hai. Aam Shabdo Me Bole To Iska Koi Malik Nahi Hai Aur Ise
Koi Band Nahi Kar Sakta. Bitcoin Ka Pura System Per to per Chalta Hai Yaani Ki Iska Istemal Do Logo

Ke Bich Sidha Hota Hai Ispe Kisi Bhi Bank Ya Third Party Agency Ka Dakhal Nahi Hota Hai. Bitcoin Puri

Tarah Se Secure Hai Aur Ise Use Karna Bhi Kafi Aasan Hai.........


BitCoin Ka Matlab Kya Hai ???

Agar Koi Banda Bitcoin Payment Ko Blogchain Par Record Karne Aur Nazar Rakhne Me Help Karta Hai To Use Bitcoin Mining Kaha Jata Hai. Jo Log Aapne Computing Power Se Aisa Karte Hai Unhe Minners Kaha Jata Hai Aur Miners Ko Unke Kaam Ke Badle Bitcoin Milte Hai. Abhi Har Ek Minners Ko 10 Minute Ke 25 Bitcoin Diye Jate Hai. Jahir Si Baat Hai Ki Ye Rakam Bahut Hoti Hai............


BitCoin K Fayde Kya Hai ???

Agar aap India se belong kar rahe hai to Bitcoin me paise rakhna apke liye bahut faydemand ho sakta hai jaise k..........



  • Abhi ke samay me agar 1 Bitcoin ko Indian Rupees me convert kare to 71000 rupess (1000$) hota hai. Aur iski kimat lagatar badhti hi jar hi hai. Aane wale 2 saalo me iski kimat 6 Lac ho sakti hai. Yani ki agar abhi apke paas 1 Bitcoin hai to 2 Saalo ke baad uski kimat 6 Lac hogi. Yani ki isme agar aap paise rakhe to apke paise badhte jayenge.
  • Bitcoin digital Currency hai aur ispe aagar aap apne paise rakhte hai to koi bhi ise naa to dekh sakta hai aur naa hi kisi ko pata hi chalega. Yani ki agar aap kisi bank me paise rakhte hai to apki limit hoti hai aur apko tax bhi dena hota hai lekin isme apko koi tax nahi dena hoga aur apki Currency bhi jaldi badhti jayegi.
  • Bitcoin me do longo ke bich transaction hota hai jiske karan iska istemal karna aur bhi asan hota hai. Bitcoin pure word me chalne wali currency hai jiske karan aap World ke kisi bhi Person ko paise bhej sakte hai.
  • Bitcoin ek Hiden Currency bhi hai jiske karan koi bhi ye nahi jan sakta ki hamare paas kitne paise hai. Yani ki hum jitene chahe utne paise rakh sakte hai.
  • Bitcoin Wallet bahut Secure hoti hai jiske karan koi bhi is se Bitcoin chori nahi kar sakta. Iski Security ke liye Blockchain World ke best Programers ko bitcoins Deti hai.
Share:
Read More

Hamare Area Me Jio Sim Kaha Aur Kis Jagah Mil Rahe Hai Kaise Pata Kare Jaaniye Hindi Me.....

Hello Friends....
Mai Aapko Step 2 Step Batata Hu Ki Hamare Area Me Jio Sim Kaha Aur Kis Jagah Mil Rahe Hai
Iske Liye koi special Ya Koi khas website nahi Hai, Jisme aapko jayada se jayada mehnat Karni padegi, Ye sabhi option aapko Reliance Jio ke website par hi mil jayegi...........

1... 

To Sabse Pahle Reliance Jio ki website par jaye.
Ye rahi ye website.... www.jio.com

2...
Yaha Par aapko bahut sare option dikhai denge, Aap Left Side Me Dekhe. Aapko Find A Store Ka Option dikhai Dega Waha Click kare.....

3...
Ab Aap Aapke samne jo screen khulegi Usme aapko Apni, Location ya pin code dal de. Uske bad Aap Kitne KM Me Aapko Store Chahiye Wo Dale  , uske bad search kare.
Aab Aapke Samne Wo List Open ho jayegi, Yani Aapne Jitne KM ka range Diya hoga. Uske Hisab Se list Open hogi,Aapko Jo bhi pasand Aaye aur Najdik lage waha Jaye......

4...
Iska Dhyan RakYe   chuninda store me hi milta hai, Koi jaruri nahi hai sabhi store me mil jaye. 
To Aapne Aaj ye Jana Hame Reliance ka SIM Kaha Aur kaise milega. Maine Aapko online tool bata diya. Agar Iske bad bhi Kahi paresani Aaye to hame comment me bataye.he...
Share:
Read More