Friday, June 30, 2017

सज गई संसद, थोड़ी देर में लॉन्च होगा GST, राष्ट्रपति-पीएम रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली, 30 जून 2017…

एक देश-एक कर के सपने जीएसटी को लॉन्च होने में सिर्फ कुछ ही देर बाकी है. इस मौके पर संसद में मध्यरात्रि में स्पेशल सेशन बुलाया गया है. इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज मौजूद होंगे. लॉन्च से पहले ही सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है, जीएसटी काउंसिल की बैठक में फर्टिलाइजर पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है, इसके अलावा ट्रैक्टर पार्ट्स में भी छूट की गई है. उन्हें 28% टैक्स स्लैब से लाकर 18% में कर दिया गया है.



मध्यरात्रि सेशन के लाइव अपडेट्स –
10:55PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचेंगे संसद, गणमान्य लोग करेंगे स्वागत.
11:00PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सेंट्रल हॉल पहुंचेंगे.
11:01PM राष्ट्रगान बजेगा.
11:02PM वित्त मंत्री अरुण जेटली का संबोधन
11:10PM GST पर फिल्म दिखाई जाएगी.
11:15PM GST पर संसद में पीएम मोदी का संबोधन.
11:45PM राष्ट्रपति का अभिभाषण
12:00AM संसद भवन से GST लॉन्च
12:04AM GST की लॉन्चिंग के बाद बजेगा राष्ट्रगान
12:05AM राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगे प्रणब मुखर्जी
पढ़ें आखिर कौन-कौन बनेगा ऐतिहासिक पल का गवाह…
ये होंगे मुख्य अतिथि –
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह
ये भी होंगे शामिल –
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, संसद के दोनों सदनों के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के जज, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कई अन्य हस्तियां भी शामिल –
राजनीतिक हस्तियों के अलावा इस कार्यक्रम में कई अन्य हस्तियां भी शामिल होंगी. जीएसटी के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन, स्वर कोकिला लता मंगेशकर, रतन टाटा, हरीश साल्वे, सोली सोराबजी, समेत कई अन्य लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे.
नहीं दिखेगा विपक्ष
हालांकि कांग्रेस, वामपंथी दल, टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियां इस कार्यक्रम से दूरी बनाएंगी. इन पार्टियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. आम आदमी पार्टी भी संसद के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी. AAP की ओर से कहा गया है कि उन्हें इसके लागू होने और टैक्स स्ट्रक्चर पर दिक्कत है.
Share:
Read More

Saturday, June 24, 2017

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय के जूतों में लगा थ्रो और बन गया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड! टीम भी हारी

शनिवार जून 24, 2017…
नई दिल्ली :
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस समय इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ होम सीरीज खेल रही है. शुक्रवार का दिन उसके लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि इंग्लिश टीम को जहां रोमांचक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी, वहीं उसके ओपनर जेसन रॉय ने पारी तो अच्छी खेली, लेकिन एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना बैठे. यह ऐसा भद्दा वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो उनसे पहले इंटरनेशनल टी-20 में कोई नहीं बना पाया है. ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं उनकी टीम भी अंत में रोमांचक तरीके से महज तीन रन से हार गई. आइए जानते हैं कि आखिर हुआ क्या था और उनके नाम कौन-सा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है…
बात शुक्रवार को टॉन्टन में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मैच की है. इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. वह काफी अच्छी स्थिति में थी और ओपनर जेसन रॉय मैच जिताऊ पारी (67 रन, 45 गेंद) की ओर बढ़ रहे थे. स्कोर 15 ओवर में 2 विकेट पर 133 रन हो गया था. 16वें ओवर में गेंदबाज थे प्रोटियाज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और सामने थे इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन. लियाम ने गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेला. इस बीच जेसन रॉय और उनके बीच गलतफहमी हो गई और रॉय रन लेने के दौड़ पड़े. वह आधी पिच तक आ गए थे. तभी रॉय को लियाम ने वापस लौटा दिया. इस बीच एंडी फेलुक्वेयो ने गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया.
जब रॉय ने वापस मुड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर भागना शुरू किया, तो उन्होंने शुरू में फील्डर की ओर देखा और सरपट भागते हुए अपनी लाइन बदल ली और थ्रो के आड़े आ गए. इस बीच गेंद रॉय के जूतों पर जा लगी. फिर क्या था दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड (Obstructing The Field) की अपील कर दी, लेकिन अंपायर माइकल गॉफ ने डेड बॉल करार देकर नॉट आउट दे दिया. जब मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा, तो रीप्ले में पता चला कि रॉय ने जानबूझकर अपनी दिशा बदली है, ताकि गेंद विकेटों पर न लगे, जबकि उनको थ्रो की लाइन से हट जाना चाहिए था. ऐसे में थर्ड अंपायर ने उन्हें 67 रन पर आउट करार दे दिया. रॉय के ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट होते ही उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, क्योंकि टी-20 में इस तरह से आउट होने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसका Video नीचे देखें…
ओवरऑल इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज…
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की बात करें तो जेसन रॉय इंग्लैंड के तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें फील्ड में बाधा पहुंचाने की वजह से आउट दिया गया है. उनसे पहले साल 1951 में लेन हटन को टेस्ट मैच में इसी तरह से आउट दिया गया था. वह टेस्ट क्रिकेट में इस तरह आउट होने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं. साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भी इसी तरह आउट हुए थे.
वर्ल्ड में आठवें…
जेसन रॉय विश्व के आठवें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें फील्ड में बाधा पहुंचाने के लिए लौटना पड़ा है. उनसे पहले लेन हटन, रमीज रजा, इंजमान उल हक, मोहम्मद हफीफ, अनवर अली, मोहिंदर अमरनाथ और बेन स्टोक्स इस तरह से आउट हो चुके हैं. भारत की बात करें, तो आईपीएल में 2009 में सौरव गांगुली कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच में इसी तरह से आउट हुए थे.
इंटरनेशनल टी-20 में रॉय से पहले इस तरह से कोई आउट नहीं हुआ था
जेसन रॉय के आउट होने के समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में थी
उनका आउट होना मैच के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, उनकी टीम हार गई
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस समय इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ होम सीरीज खेल रही है. शुक्रवार का दिन उसके लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि इंग्लिश टीम को जहां रोमांचक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी, वहीं उसके ओपनर जेसन रॉय ने पारी तो अच्छी खेली, लेकिन एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना बैठे. यह ऐसा भद्दा वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो उनसे पहले इंटरनेशनल टी-20 में कोई नहीं बना पाया है. ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं उनकी टीम भी अंत में रोमांचक तरीके से महज तीन रन से हार गई. आइए जानते हैं कि आखिर हुआ क्या था और उनके नाम कौन-सा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है…
बात शुक्रवार को टॉन्टन में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मैच की है. इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. वह काफी अच्छी स्थिति में थी और ओपनर जेसन रॉय मैच जिताऊ पारी (67 रन, 45 गेंद) की ओर बढ़ रहे थे. स्कोर 15 ओवर में 2 विकेट पर 133 रन हो गया था. 16वें ओवर में गेंदबाज थे प्रोटियाज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और सामने थे इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन. लियाम ने गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेला. इस बीच जेसन रॉय और उनके बीच गलतफहमी हो गई और रॉय रन लेने के दौड़ पड़े. वह आधी पिच तक आ गए थे. तभी रॉय को लियाम ने वापस लौटा दिया. इस बीच एंडी फेलुक्वेयो ने गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया.
जब रॉय ने वापस मुड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर भागना शुरू किया, तो उन्होंने शुरू में फील्डर की ओर देखा और सरपट भागते हुए अपनी लाइन बदल ली और थ्रो के आड़े आ गए. इस बीच गेंद रॉय के जूतों पर जा लगी. फिर क्या था दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड (Obstructing The Field) की अपील कर दी, लेकिन अंपायर माइकल गॉफ ने डेड बॉल करार देकर नॉट आउट दे दिया. जब मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा, तो रीप्ले में पता चला कि रॉय ने जानबूझकर अपनी दिशा बदली है, ताकि गेंद विकेटों पर न लगे, जबकि उनको थ्रो की लाइन से हट जाना चाहिए था. ऐसे में थर्ड अंपायर ने उन्हें 67 रन पर आउट करार दे दिया. रॉय के ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट होते ही उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, क्योंकि टी-20 में इस तरह से आउट होने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसका Video नीचे देखें…
ओवरऑल इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज…
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की बात करें तो जेसन रॉय इंग्लैंड के तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें फील्ड में बाधा पहुंचाने की वजह से आउट दिया गया है. उनसे पहले साल 1951 में लेन हटन को टेस्ट मैच में इसी तरह से आउट दिया गया था. वह टेस्ट क्रिकेट में इस तरह आउट होने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं. साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भी इसी तरह आउट हुए थे.
वर्ल्ड में आठवें…
जेसन रॉय विश्व के आठवें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें फील्ड में बाधा पहुंचाने के लिए लौटना पड़ा है. उनसे पहले लेन हटन, रमीज रजा, इंजमान उल हक, मोहम्मद हफीफ, अनवर अली, मोहिंदर अमरनाथ और बेन स्टोक्स इस तरह से आउट हो चुके हैं. भारत की बात करें, तो आईपीएल में 2009 में सौरव गांगुली कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच में इसी तरह से आउट हुए थे.
मैच की बात करें, तो तीन मैचों की टी-20 सीरीज के इस दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड को तीन रनों से हरा दिया. वास्तव में जेसन रॉय का विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 174 रन बनाए थे, जबकि इंग्लिश टीम 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी.
Share:
Read More

Sunday, June 18, 2017

WhatsApp Aur Android Mobile Ko Hack Kaise Kare Janiye Hindi Me

Hiiii Friends,
Kya aap Jan na chahte hai WhatsApp ko kaise hack kare ya fir kisi ke android mobile ko hack karna chahte hai, agar ha to is post me aaj main aapko bataunga kaise kisi ke android mobile ko hack karke aap iske WhatsApp message history, call logs, aur bhi bahut kuch jankari le sakte hai.

Jo log jan na chahte hai ki whatsapp hack kaise karte hai unke liye bhi ye post upyogi sabit hoga.....



Android Mobile Ko Hack Kaise Kare:-




Main aapko btane ja rha hun ek aisi android application Human Spy App ke baare me jiski help se aap kisike mobile ko hack karke uski details access kar sakte hai.

 1. Sabse pahle is  page par jakar karke Human Spy App download kare, Click Kare.

2. Ab is application ko us mobile me install kar jiski details aap access karna chahte hai.

3.  App ko details access karne ki permissions dijiye.

4. Ab apna mobile number, email I'd aur password dalkar sign up kare.

5. Ab Enable Stealth Mode button par click kare, aisa karne par mobile ke menu se hide ho jayegi, phone ko restart kar le.

6. Bas ho gaya, ab aap Human Spy App ki website par jakar us app ki details ko access kar sakte hai.

7. Human Spy App ki site par Jane ke liye click kare.

8. Apni email I'd aur password dalkar login kare.

9. Device select kare jiski details dekhni hai.

10. Ab yaha aap us device ke call logs, WhatsApp messages, text messages aur bhi bahut kuch dekh sakte hai.............
Share:
Read More

Train Ka Ticket Online Book Kaise Kare IRCTC Application


Hello Dosto.......

भारत में बहुत से लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिये Train का इस्तेमाल करते है क्योंकि रेल का किराया थोड़ा सस्ता पड़ता है और बस के मुकाबले थोड़ा जल्दी पंहुचा देती है, भारत में बहुत बड़ा रेल नेटवर्क है जिसके जरिये आप Train Ticket Book करके पूरे भारत के किसी भी बड़े शहर तक रेल के जरिये आसानी से पहुच सकते है।

वैसे तो हम जानते है कि रेलवे स्टेशन पर बहुत से Ticket Booking Counter होते है जहाँ हम रेल का टिकेट बुक करवा सकते है, लेकिन वहां ज्यादा भीड़ होने के कारण हमको बहुत सेर लाइन में लगना पड़ता है जो असुविधाजनक स्थिति पैदा करता है।

ऐसे में आप घर बैठे इन्टरनेट के जरिये ऑनलाइन टिकेट बुक करवाकर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है, इन्टरनेट पर बहुत से ऐसी Website's है जो Online Train Ticket Booking की सुविधा देती है और आज में आपको बताने जा रहा हूँ कि Train Ticket Online Book कैसे करे।

 इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की Website या App पर जाना होगा, क्योकि ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते है और IRCTC कि वेबसाइट Mobile Friendly नहीं है इसलिए मैं एप्प के जरिये Rail Ticket Book करना बता रहा हूँ जो काफी आसान है।

 IRCTC का मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

एप्प डाउनलोड होने के बाद ओपन करे और Register बटन पर क्लिक करे।




अब Username, Password सेट करके अपना नाम, जन्मतिथि एंटर करे और अपना जेंडर सेलेक्ट करे।



उसके बाद Mobile Number और Email Id डालकर Next बटन दबाये।



अगले पेज में Nationality, Occupation और Marital Status सेलेक्ट करना है तथा Security Question सेलेक्ट करके उसका जवाब देना है।



अब अपना Address एंटर करके Next बटन दबाये।



उसके बाद आपको कब कहाँ से कहाँ जाना है वो Details एंटर करके Search Train दबाकर अपनी सुविधा के अनुसार दी गयी Train List से कोई एक रेल सेलेक्ट करनी है।



अब Add Passenger के ऑप्शन पर क्लिक करे।



Passenger की पूरी जानकारी एंटर करके Done बटन दबाये।



फिर Passenger का मोबाइल नंबर एंटर करके Book Ticket बटन दबाये।



अगले पेज में खाली स्थान में दिया गया Captcha Code एंटर करके Proceed To Payment बटन दबाये।



उसके बाद Payment का उचित माध्यम सेलेक्ट करे और Pay बटन दबाकर पेमेंट करे।



पेमेंट हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर SMS के जरिये E-Ticket आ जायेगा, इसके अलावा ईमेल आईडी पर भी टिकट आएगा जिसका प्रिंट निकलवा सकते है।

Share:
Read More

Wednesday, June 14, 2017

जीएसटी लागू होने से पहले ही खरीद लें सोना, वरना देना होंगे दुनिया भर के टैक्स

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद सोना, चांदी, हीरे महंगे हो जायेंगे. इसके अलावा आपको ज्वेलरी कैश में लेना या देना होगा तो भी कई नियमों का पालन करना पड़ेगा. अब ये बदले हुए नियम क्या होंगे आइये हम आपको बताते हैं.
जीएसटी के बाद आप ज्वेलरी बेचेंगे तो आपको पेमेंट चेक से होगा न कि कैश
जीएसटी लागू होने के बाद पुरानी ज्वेलरी पर भी देना होगा टैक्स
लेबर चार्ज पर भी देना होगा टैक्स
इसके अलावा जीएसटी लागू होने के बाद  ग्राहक दुकानदार को 10 हजार रूपए से ज्यादा कैश नहीं दे सकते हैं. इसके ऊपर का सोना अगर आप खरीदते हैं तो आपको चेक से पेमेंट करना होगा.
इसका मतलब ये कि अगर आप 11 हजार रूपए की ज्वेलरी भी खरीदेंगे तो आपको पूरा पेमेंट चेक से देना होगा. जीएसटी लागू होने से पहले अगर आप अपनी ज्वेलरी बेचते हैं तो आपको उससे हुई इनकम की जानकारी अपने आईटीआर में देनी होगी.
अगर आप 10 हजार से ऊपर की ज्वेलरी बेचेंगे तो दुकानदार आपको चेक से पेमेंट करेगा. ऐसे में आपके आधार कार्ड की जानकारी आईटी डिपार्टमेंट को हो जाएगी. जानकारी इसलिए होगी क्योंकि आपके अकाउंट को आपके आधार कार्ड से जोड़ना भविष्य में जरूरी हो जायेगा. इसका मतलब ये कि आपक भविष्य के सभी गोल्ड ट्रांजेक्शन अपने आप ऑन रिकॉर्ड हो जायेंगे. अभी ये नियम है कि आप 2 लाख से ऊपर की ज्वेलरी खरीदेंगे तो आपको पैन कार्ड देना होगा.
अगर आप दूकान जाते हैं और आपने अपनी पुराणी ज्वेलरी बेचीं और उसके बदले में नयी ज्वेलरी ली तो आपको दो बार टैक्स दें होगा. एक बार तब जब आप बेचेंगे और दूसरी बार तब खरीदेंगे.
इसके अलावा अगर आप अपनी पुराणी ज्वेलरी बेचते भी हैं तो आपको टैक्स देना पड़ेगा. ये टैक्स तीन फीसदी होगा. इसे रिवर्स चार्ज कहा जायेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आप एक अनरजिस्टरड डीलर हैं.
इसके अलावा अगर आप अपनी पुरानी ज्वेलरी का वजन बढ़वाते हैं तो भी आपको इसके लिए टैक्स देना पड़ेगा. इसके अलावा अगर आप ज्वेलरी खरीदते हैं तो आपको तीन फीसदी टैक्स देना पड़ेगा जीएसटी लागू होने के बाद.
Share:
Read More

नही किया गया था रावण का अंतिम संस्कार, आज भी मौजूद है रावण का शव


 Hello Dosto..........
रामायण में भगवान श्रीराम और रावण के बीच हुए युद्ध का विस्तृत वर्णन है। युद्ध में श्रीराम ने रावण का वध कर दिया था और लंका का शासन विभीषण को सौंप दिया था। ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि रावण के शव का क्या हुआ? उसका अंतिम संस्कार कहां किया गया?
ऐसे कई सवाल आज भी बरकरार हैं लेकिन श्रीलंका सरकार व अनेक लोगों का दावा है कि रावण का शव आज भी धरती पर मौजूद है। उसे ‘ममी’ बनाकर सुरक्षित रखा हुआ है जैसे मिस्र के पिरामिडों में प्राचीन काल के राजाओं के शव रखे जाते थे। श्रीलंका के पुरातत्व विभाग ने भी इस बात का जिक्र किया है।
यह ममी वहां के रागला जंगलों में रखी हुई बताई जाती है। माना जाता है कि जब रावण का वध कर दिया गया तो उसके सैनिकों ने उसे पुनर्जीवित करने के अनेक प्रयास किए, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
वे अपने प्रिय राजा का शव इसलिए जलाना नहीं चाहते थे क्योकि उनको उम्मीद थी एक दिन रावण जीवित हो जाएगा। इसलिए उन्होंने शव को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न रसायनों का इस्तेमाल किया और उसे ममी के रूप में रख दिया।
माना जाता है कि रागला के जंगलों में रावण की ममी आज भी रखी हुई है। यह काफी घना जंगल है जहां अनेक हिंसक पशु रहते हैं। ममी के आसपास के इलाके में कई जहरीले सांप और खुंखार जानवर निवास करते है जो कि रावण की ममी की रखवाली करते हैं.
कुछ लोगों का यह भी मानना है कि ममी के नीचे रावण का खजाना है। हालांकि कई लोग इस बात से सहमत नहीं हैं, क्योंकि कि इतने वर्षों तक किसी खजाने की जानकारी होने के बाद वहां उसका शेष रहना संभव नहीं लगता।
रावण बहुत ज्ञानी और पराक्रमी था। माना जाता है कि रावण की ममी की लंबाई करीब 18 फीट है। रावण का शव जिस ताबुत में रखा गया है, उसपर एक खास किस्म का लेप लगा है, जिससे वो ताबुत हज़ारों साल से जस का तस है इसके अलावा भी श्रीलंका में रावण से जुड़े अनेक प्रमाण बताए जाते हैं। श्रीलंका के लोग अपने पूर्वजों से ये बातें सुनते आए हैं।
हो सकता है कि इनमें कई बातें विज्ञान की कसौटी पर खरी न उतरें लेकिन वहां के लोगों की अपनी मान्यताएं हैं और मान्यताएं प्रायः किसी वैज्ञानिक कसौटी की परवाह नहीं करतीं। श्रीलंका में आज भी रामायण से जुड़े कई ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं, जो बीते हुए रामायण काल के इतिहास की गवाही देते हैं
नागकुल के लोग ले गए थे रावण का शव
लंकाधिपति रावण की मृत्यु के बाद उसके अंतिम संस्कार की ज़िम्मेदारी विभिषण को सौंपी गई थी लेकिन लंका की राजगद्दी संभालने की जल्दी में विभिषण ने रावण के शव को वैसे ही छोड़ दिया था. जिसके बाद रावण के शव को नागकुल के लोग अपने साथ ले गए थे. नागकुल के लोगों को यकीन था कि रावण की मौत क्षणिक है वो फिर से जीवित हो जाएगा.
Share:
Read More

घर में रखी ये तीन चीजें आपको रोगों से रहेंगी दूर

घर में ऐसी कई चीजे मौजूद होती है जो किसी बीमारी को दूर करने के लिए काफी होती है| हमारे भोजन में शामिल चीजों में औषधीय गुण मौजूद होते है| आज आपको इन्ही चीजों के बारे में बताते है| क्या आप जानते है रोज सुबह एक कच्चा लहसुन खाने से कम से कम नब्बे फीसदी बीमारियों को दूर किया जा सकता है| इससे भविष्य में कैंसर और दिल की बीमारियों के होने की संभावना न के बराबर हो जाती है|
लहसुन में प्रोटीन, विटामिन, खनिज, लवण और फॉस्फोरस, आयरन और विटामिन ए, बी व सी भरपूर मात्रा में पाए जाते है| इसके अलावा अदरक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है| अदरक खाने या अदरक का सूप पीने से सर्दी-खांसी की समस्या नहीं होती| रोज सुबह अदरक को पानी में उबालकर पीने से हड्डियों की समस्या भी नहीं होती है| इसे लेने से मोटापा भी कम होता है| इसके पानी पीने से बालों के झड़ने की समस्या भी खत्म हो जाती है|
तीसरी है प्याज, प्याज गर्मी में लू से बचाती है और ठंड में सर्दी से| यह बालों के झड़ने की समस्या को भी दूर करता है| प्याज खाने से आईक्यू लेवल भी बढ़ता है| इससे कोलेस्ट्रॉल समस्या की संभावना भी ख़त्म हो जाती है| इसे खाने से दिमाग में हैप्पी हार्मोन्स रिलीज होते है| अगर ये तीनो चीजे आप अपने डाइट में शामिल कर लेंगे तो बीमारिया आपसे दूर ही रहेगी, साथ ही इसकी खुशबु घर को कीटाणुमुक्त रखने का कम भी करेगी|
Share:
Read More

Tuesday, June 13, 2017

गर्भवती महिलाओं को सरकार की सलाह, "सेक्स से रहें दूर, न खाएं अंडा"

गर्भवती महिलाओं को सरकार की सलाह, 'सेक्स से रहें दूर, न खाएं अंडा'

गर्भवती महिलाओं को सरकार की सलाह, 'सेक्स से रहें दूर, न खाएं अंडा'
नई दिल्ली ::
  21 जून को योग दिवस से पहले मोदी सरकार की गर्भवती महिलाओं को दी गई सलाह चर्चा का विषय बन गई है. आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने एक बुकलेट जारी की है, जिसमें सेहतमंद बच्चा पाने के लिए सेक्स से दूर रहने और अंडा न खाने की सलाह दी गई है.
गर्भवती महिलाओं को दी गई कई सलाह ::
योग दिवस की जमकर तैयारियां चल रही हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के सिलसिले में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कुछ दिन पहले ‘मातृ एवं शिशु स्वाथ्य’ नाम की एक बुकलेट जारी की थी. इस बुकलेट में सेहतमंद बच्चे पाने के लिए भी कई तरह की सलाह दी गई है. इसे आयुष मंत्रालय ने ही जारी किया है.  


बुकलेट के मुताबिक ::

  • सेहतमंद बच्चा पाने के लिए गर्भवती महिलाओं को काम-वासना से खुद को अलग रखना चाहिए.
  • गर्भावस्था के दौरान मांसाहारी खाने से दूर रहना चाहिए.
  • अपने आस-पास की दीवारों पर सुंदर तस्वीरें लगानी चाहिए.
  • गर्भावस्था के दौरान बुरी सोहबत से दूर रहना चाहिए.
  • बुकलेट में गर्भवती महिलाओं को ग़ुस्से, बुराई और आसक्ति से दूर रहने की भी सलाह दी गई है.
  • इसके अलावा इसमें महापुरुषों की जीवनी पढ़ने की भी सलाह शामिल है.
इस बुकलेट में गर्वभवती महिलाओं के लिए दी गई अधिकतर सलाह हालांकि आम जीवन में आपने भी कई बार सुनी होगी, लेकिन हर सलाह का वैज्ञानिक आधार नहीं बताया गया है. इस बुकलेट को तैयार करने में शामिल रहे ड़ॉक्टर ईश्वर आचार्य का कहना है कि बुकलेट में बताई गईं बातें केवल सुझाव मात्र हैं.......

 
>>> सेक्स से दूर रहने की सलाह नहीं दी गई- नाईक
चर्चा का विषय बनी इस बुकलेट पर आयुष मंत्री श्रीपद नाइक से पूछा गया तो उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘’ये बुकलेट तीन साल पहले प्रकाशित की गई थी. इसमें उन योग आसनों को शामिल किया गया है. जिनसे गर्भवती महिलाओं को फायदा हो. बुकलेट में कहीं भी सेक्स से दूर रहने की सलाह नहीं दी गई है. बुकलेट में योग और नैचुरोपैथी के बरसों की प्रैक्टिस के आधार पर कई तथ्य संकलित किए गए हैं. इसमें योग के जरिए सैंकड़ों सालों से अर्जित ज्ञान को भी शामिल किया गया है.’’""""
Share:
Read More

Wifi Ka Password Kaise Pata Kare Hindi Me janiye

Hello Friends...
आज मैं आपको बताऊंगा की Wifi ka Password Kaise Pata Kare.......  Android me Wifi Ka password Pata karna बहुत आसान है | कभी कभी आपका Internet काम करना बंद कर देता है या फिर आप कभी आपके पास net पैक नहीं होता है और आपको internet की बहुत ज्यादा जरुरत होती है ऐसे में आप सोचते है कि किसी के Wi fi Ka Password Kaise Pata Karein.....


Wifi का password पता करने की मै आपको दो tricks बताऊंगा
  1. Android App se wifi ka password pata karna
  2. Mobile se wifi ka password pata karna

Android App की मदद से Wifi ka Password Kaise Pata Kare :

  • सबसे पहले Google Play store से  ” WiFi Map App Download करेऔर फिर app को install कर ले.
  • इस App को अब तक 10 million लोग install कर चुके hai.
  • Install करने के बाद App ko ओपन kare.
  • App को खोलते ही लोकेशन enable का option आता है जिसपे क्लिक कर के अपनी लोकेशन enable कर दे.
  • उसके बाद आपको अपने एरिया में कनेक्टेड wifi दिखाई देनी लगते है, जिस पर नीले रंग का बलून बना होता है |
  • उसके बाद आप उस ब्लू color वाले बलून पे क्लिक करना होता है
  • और उस के बाद उस wifi का password आपको शो होने लगेगा |
ये तो हो गयी पहली Trick Wifi ka Password Pata Karne की. अब मैं आपको दूसरी trick बताता हूँ |


Mobile se Wifi ka Password Pata Karna:

ये trick पहले वाली trick से थोड़ी हट कर है| इस trick में सबसे पहले आपका phone rooted होना चाहिए. Phone ko root kaise करते है...


phone ko root करने के बाद सबसे पहले Google Play Store से IS File Explorer File Manager app install कर ले. इसके बाद आपको कुछ आसान से स्टेप follow करने है |
  • ES File Explorer File Manager में Device storage ओपन करें.
  • उसके बाद data फोल्डर को ओपन करे.
  • उसके बाद आपको Misc नाम का फोल्डर दिखाई देगा उसको ओपन करे.
  • वहां आपको wifi का folder दिखाई देगा, उसको ओपन करें.
  • Wifi folder ओपन करने के बाद आपको wpa_suppicant.config नाम की फाइल दिखाई देगी.
  • उस फाइल को Es File Explorer से ओपन करे.
  • फाइल को ओपन करने पर आपको कुछ code दिखाई देंगे.
  • इस code में आपको ssid और उसके niche psk लिखा हुआ दिखाई देगा.
  • SSID के सामने आपको Wifi का नाम दिखाई देगा.
  • जबकि PSK के सामने आपको Wifi का password लिखा हुआ मिल जायेगा.
Share:
Read More

Facebook Me Profile Custom Url Aur Username Kaise Banaye Ye Jaaniye Hindi Me

 Hello My Friends......
Mere Pyare Dosto Simple Facebook Account Ko Professional Account Me Convert Kar Denge Ji Ha Aaj Mai Bataunga Ki Kaise Aap Apne Facebook Profile URL Ko Ek Standerd URL Bana Sakte Ho...............



Aap Logo Ne Dekha Hoga Jub Hum FB Account Banate Hai To Facebook Name Is Type Ki URL Dete Hai  Facebook.com/3480067678 Dekhne Me Bhi Kharab Aur Yaad Karna To Bhul Hi Jao... Ab Aap Mera Facebook Profile URL Dekhe https://www.facebook.com/starmastii/ Aap Ise Aasani Se Yad Bhi Kar Lenge Aur Jab Jarurat Pade To Url Bad Me TypeKarke Aap Hamare Facebook Account Tak Aaram Se Pahuch Sakte Hai.......



>>>>>Facebook Profile Username Kya Hai , Kise Kahte Hai  Ya Facebook URL/Link Kya Hota hai (फेसबुक प्रोफाइल यूजरनाम क्या है ,किसे कहते है फेसबुक यूआरएल/लिंक क्या होता है) ?

Jub aap apne facebook account ko banate hai To uss Time aap apna email ya Phir Mobile number par banate hai to hamara username email ho jata hai yani jub bhi hum kahi apna account open karte hai to koi email dekh le isse problem ho sakti hai To hum us name ke jagah apni pasand ka koi name yani Custom name ko banana hi username kahlata hai  Jaise mera  anytechinfo1

>>>>Computer/PC se facebook Profile Custom URL kaise banaye (कंप्यूटर / लैपटॉप से फेसबुक प्रोफाइल कस्टम यूआरएल  कैसे बनाये )   

To hamne upar username ka use samjh liya jub hame kisi Dost ko apna facebook account batana ho to hum usse apna username bata denge wo aasani se dhundh lega Ek bat aur mai aapko bata Du ye trick fllowe karne se pahle Aap apne account se apna mobile number  verify jarur kar le

(A).  facebook account Ko apne Mobile Number Se Verify Kaise kare ( फेसबुक अकाउंट को अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई कैसे करे )

  1. Sabse pahle aap settings me jaye
  2. Settings me jane ke bad aap left side dekhe Notification, Mobile ,Public post Etc  aur bhi option hai aapko isme se mobile par tab karna hai
  3. Ab Inbox me aap apna mobile number add kare
  4. Iske bad aapke number par ek Configration Code jayega Wo enter karna hoga uske bad aapka number successfully add ho jayega yani aapka Number Verify Ho gaya

Facebook Profile username Set kaise Kare  ( फेसबुक प्रोफाइल यूजरनाम सेट कैसे करे )
  1. Sabse pahle aap settings me jaye aur
  2. General Option par Click kare
  3. Ab aap yaha ye dekh sakte hai username ka option dikhenga aap edit par click kare
  4. Ab aap Jo username Apne account ke liye rakhna hai usse Type kare Agar wo username available Hoga To waha show kar dega
  5. Ab aap Save par Click kare
 Friends Aapka Custom UserName Ban Chuka Hai...Koi Dikkat Aati Hai To Comment Plz.....
Thank You Friends......
Share:
Read More