पके हुए आम को छील लें। फिर उसके पल्प को निकाल लें और उसका पेस्ट बना
लें। अब इस पल्प पेस्ट में थोड़ा सा दही और 1 चम्मच बादाम तेल डालकर
मिक्स करें। अब इस मैंगो पैक को बालों की जड़ों में लगाएं और सूखने दें।
थोड़ी देर बाद सादे पानी से बालों को धो लें। आम में मौजूद विटामिन ए और सी
बालों को जरूरी पोषण पहुंचाते हैं।
ये मैंगो पैक बालों को नैचुरल तरीके से कंडीशनिंग कर उन्हें जड़ से मजबूत बनाता है।
0 comments:
Post a Comment