Monday, July 3, 2017

Balon Ko White Hone Se Bachayega Ye Fruit, Jaaniye Hindi Me....

मानसून में बालों के टूटने और झड़ने से अगर आप भी परेशान हैं। तमाम नुस्खें अपनाने के बाद भी आपके बालों का झड़ना बंद नहीं हो रहा तो इस मौसम में आप अपने बालों पर ये खास हेयर पैक लगा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ आपके बालों को मजबूती मिलेगी बल्कि आपके बाल लंबे और घने भी हो जाएंगे।

 

 

ऐसे बनाएं मैंगो हेयर पैक :

पके हुए आम को छील लें। फिर उसके पल्‍प को निकाल लें और उसका पेस्‍ट बना लें। अब इस पल्प पेस्ट में थोड़ा सा दही और 1 चम्‍मच बादाम तेल डालकर मिक्‍स करें। अब इस मैंगो पैक को बालों की जड़ों में लगाएं और सूखने दें। थोड़ी देर बाद सादे पानी से बालों को धो लें। आम में मौजूद विटामिन ए और सी बालों को जरूरी पोषण पहुंचाते हैं।

ये मैंगो पैक बालों को नैचुरल तरीके से कंडीशनिंग कर उन्हें जड़ से मजबूत बनाता है।

 

 

Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment