शरीर
पर सफेद दाग होना ये आम समस्या है । लेकिन चेहरे के किसी भी हिस्से पर दाग
हो जाने से चेहरे की सुंदरता कम सी लगती हैं। ठीक उसी तरह होठों पर सफेद
दाग होठों की सुंदरता को कम कर देते हैं। जिससे आपको शर्मिंदगी भी महसूस
होती है। हालांकि इन सफेद दागों को घरेलू उपायों से दूर भी किया जा सकता
है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे की आप कौन से घरेलू उपाय
करके होठों पर होने वाले सफेद दागों से छुटकारा पा सकते हैं।
सफेद दाग होने के कारण
होठों पर सफेद दाग त्वचा पर सीबम के असामान्य स्राव के कारण होते हैं। सीबम से त्वचा पर बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं। यह इंफेक्शन होठों के आस-पास ऊतकों में सूजन के कारण होता है। इसके अलावा यह कैल्शियम की कमी, आनुवांशिकी समस्या या फिर खून में खराबी के कारण भी हो सकते हैं।होठों से सफेद दाग हटाने के उपाय
अगर आप चाहते हैं कि सफेद दाग आपके होठों की खूबसूरती पर ग्रहण ना लगाएं । और आप किसी के सामने शार्मिंदा ना हो । तो आप कुठ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकती हैं। ये घरेलू उपाय कुछ इस प्रकार से है।सेब का सिरका है फायदेमंद
सेब का सिरका होठों से सफेद दाग को कम करने में प्रभावी है। इसके एंटीबैक्टीरियल और एस्ट्रिजेंट गुण बैक्टीरिया दूर करके सीबम को संतुलित करता है। इसके लिए सेब के सिरके और पानी की बूंदों को समान मात्रा में मिला लें। उसके बाद कॉटन की पट्टी की मदद से इसे होठों पर लगाएं। यह लगाने के कुछ मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 2 बार से ज्यादा ना करें।कोकोनेट ऑयल का करें इस्तेमाल
स्किन पर ज्यादा मात्रा में सीबम का उत्पादन त्वचा में पानी की कमी के कारण होता है। नारियल तेल स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं। इसके लिए 2-3 चम्मच नारियल का तेल और कुछ बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिलाकर साफ अंगुली से होठों के सफेद दाग पर लगाएं। ये प्रक्रिया आप दिन में 2 बार कर सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment