घर में शांति चाहिए तो आपको शाम के समय नहीं सोना चाहिए। रात में सोने से पहले अपने इष्ट देव का स्मरण जरुर करें।
घर के मध्य भाग में जूठे बर्तन साफ करने का स्थान नहीं बनाना चाहिए।
रोज सुबह नहा धोकर एक तांबे के बर्तन में ताजा जल उसमें तुलसी के पत्ते
डालकर भगवान विष्णु की मूर्ति के पास रखें और घर में सुख शांति के लिए
मंत्र ११ बार ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ घर में सुख शांति के लिए मंत्र का जाप करें फिर वह जल पूरे परिवार को पीने के लिए दे।
घर मे कभी झाड़ू को खड़ा करके ना रखें और उसे पैर ना लगाए। नाहीं झाड़ू के ऊपर से गुजर अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है।
घर में बरकत चाहिए तो हमेशा सुबह की पहली रोटी गाय को खिलाएं।
मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखे।
घर के मुख्य द्वार पर दाई तरफ स्वस्तिक बनाए।
घर में कभी भी मकड़ी के जाले में लगने ना दे वरना घर में राहु का असर होगा।
घर में जूते चप्पल इधर-उधर बिखेरकर या उलटे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इसके घर में अशांति उत्पन्न होती है।
बिस्तर पर बैठकर कभी खाना ना खाए ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
घर में बरकत चाहिए तो सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ करें।
रोज सुबह अपने घर के मटके में जिसका आप पानी पीते हैं या उसमें पानी रखते हैं उसमें गंगाजल की कुछ बूंदे डाले।
घर में पूजा के स्थान पर एक अखंड ज्योत लगाएं और उसे बिल्कुल भी न बुझने दे और समय-समय पर ही तथा बाती डालते रहे।
रोज अपने मस्तक पर केसर चंदन का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकले।
0 comments:
Post a Comment