Sunday, August 13, 2017

किचन का वास्तु शास्त्र टिप्स

  • खाना पकाते समय मुंह पूर्व की ओर होना चाहिए।
  • रसोईघर को पूजा घर, शौचालय अथवा शयन कक्ष के नीचे ऊपर नहीं बनाना चाहिए। रसोईघर मुख्य भवन अथवा फ्लॅट के दक्षिण पूर्व कोने में होना चाहिए।
  • रसोई घर में जो पकाए सबसे पहले उसे अग्नि को समर्पित करें इससे घर में शांति और संपन्नता बनी रहती है।
  • यदि रसोई घर में फ्रिज हो तो उसे दक्षिण पूर्व, दक्षिण, पश्चिम अथवा उत्तर दिशा में रखना। कोने से 1 फुट दूर रखना वरना यह हमेशा खराब रहेगा।
  • रसोई घर के दीवारों और फर्श का रंग पीला, नारंगी, गुलाबी अथवा लाल होना चाहिए। जहां तक संभव हो काला नहीं होना चाहिए।
  • रसोई घर में हल का सामान पूर्व अवस्था उत्तर में रखा जा सकता है।
  • गैस बर्नर रसोई घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं होना चाहिए।
  • रसोई घर का मुख्य चबूतरा पूर्व और दक्षिण पूर्व में होना चाहिए।
  • रसोईघर में रखी भोजन-मेज उत्तर-पश्चिम या पश्चिम की ओर होना चाहिए।
  • स्टोव्ह अथवा गैस बर्नर दक्षिण पूर्व कोने में दीवार से कुछ इंच दूर रखिए।
  • रसोई घर के चबूतरे के निकट एल आकार का एक चबूतरा दक्षिण दिवार के निकट माइक्रोवेव, ओवन, मिक्सर ग्राइंडर आधी रखने के लिए बहुत उपयोगी होता है।
  • जहां तक संभव हो सिंक चबूतरे के उत्तर पूर्व में होनी चाहिए जलपात्र और बरतन आदि उत्तर पूर्व की ओर होना चाहिए।
  • रसोईघर की पूर्व और पश्चिम दिशा में हवा के लिए एक या दो खिड़की अथवा वायु छिद्र होनी चाहिए वायु छिद्र में एग्जास्ट फैन लगाना चाहिए।
Share:

0 comments:

Post a Comment