Sunday, June 18, 2017

Train Ka Ticket Online Book Kaise Kare IRCTC Application


Hello Dosto.......

भारत में बहुत से लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिये Train का इस्तेमाल करते है क्योंकि रेल का किराया थोड़ा सस्ता पड़ता है और बस के मुकाबले थोड़ा जल्दी पंहुचा देती है, भारत में बहुत बड़ा रेल नेटवर्क है जिसके जरिये आप Train Ticket Book करके पूरे भारत के किसी भी बड़े शहर तक रेल के जरिये आसानी से पहुच सकते है।

वैसे तो हम जानते है कि रेलवे स्टेशन पर बहुत से Ticket Booking Counter होते है जहाँ हम रेल का टिकेट बुक करवा सकते है, लेकिन वहां ज्यादा भीड़ होने के कारण हमको बहुत सेर लाइन में लगना पड़ता है जो असुविधाजनक स्थिति पैदा करता है।

ऐसे में आप घर बैठे इन्टरनेट के जरिये ऑनलाइन टिकेट बुक करवाकर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है, इन्टरनेट पर बहुत से ऐसी Website's है जो Online Train Ticket Booking की सुविधा देती है और आज में आपको बताने जा रहा हूँ कि Train Ticket Online Book कैसे करे।

 इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की Website या App पर जाना होगा, क्योकि ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते है और IRCTC कि वेबसाइट Mobile Friendly नहीं है इसलिए मैं एप्प के जरिये Rail Ticket Book करना बता रहा हूँ जो काफी आसान है।

 IRCTC का मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

एप्प डाउनलोड होने के बाद ओपन करे और Register बटन पर क्लिक करे।




अब Username, Password सेट करके अपना नाम, जन्मतिथि एंटर करे और अपना जेंडर सेलेक्ट करे।



उसके बाद Mobile Number और Email Id डालकर Next बटन दबाये।



अगले पेज में Nationality, Occupation और Marital Status सेलेक्ट करना है तथा Security Question सेलेक्ट करके उसका जवाब देना है।



अब अपना Address एंटर करके Next बटन दबाये।



उसके बाद आपको कब कहाँ से कहाँ जाना है वो Details एंटर करके Search Train दबाकर अपनी सुविधा के अनुसार दी गयी Train List से कोई एक रेल सेलेक्ट करनी है।



अब Add Passenger के ऑप्शन पर क्लिक करे।



Passenger की पूरी जानकारी एंटर करके Done बटन दबाये।



फिर Passenger का मोबाइल नंबर एंटर करके Book Ticket बटन दबाये।



अगले पेज में खाली स्थान में दिया गया Captcha Code एंटर करके Proceed To Payment बटन दबाये।



उसके बाद Payment का उचित माध्यम सेलेक्ट करे और Pay बटन दबाकर पेमेंट करे।



पेमेंट हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर SMS के जरिये E-Ticket आ जायेगा, इसके अलावा ईमेल आईडी पर भी टिकट आएगा जिसका प्रिंट निकलवा सकते है।

Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment