Friday, June 30, 2017

सज गई संसद, थोड़ी देर में लॉन्च होगा GST, राष्ट्रपति-पीएम रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली, 30 जून 2017…

एक देश-एक कर के सपने जीएसटी को लॉन्च होने में सिर्फ कुछ ही देर बाकी है. इस मौके पर संसद में मध्यरात्रि में स्पेशल सेशन बुलाया गया है. इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज मौजूद होंगे. लॉन्च से पहले ही सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है, जीएसटी काउंसिल की बैठक में फर्टिलाइजर पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है, इसके अलावा ट्रैक्टर पार्ट्स में भी छूट की गई है. उन्हें 28% टैक्स स्लैब से लाकर 18% में कर दिया गया है.



मध्यरात्रि सेशन के लाइव अपडेट्स –
10:55PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचेंगे संसद, गणमान्य लोग करेंगे स्वागत.
11:00PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सेंट्रल हॉल पहुंचेंगे.
11:01PM राष्ट्रगान बजेगा.
11:02PM वित्त मंत्री अरुण जेटली का संबोधन
11:10PM GST पर फिल्म दिखाई जाएगी.
11:15PM GST पर संसद में पीएम मोदी का संबोधन.
11:45PM राष्ट्रपति का अभिभाषण
12:00AM संसद भवन से GST लॉन्च
12:04AM GST की लॉन्चिंग के बाद बजेगा राष्ट्रगान
12:05AM राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगे प्रणब मुखर्जी
पढ़ें आखिर कौन-कौन बनेगा ऐतिहासिक पल का गवाह…
ये होंगे मुख्य अतिथि –
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह
ये भी होंगे शामिल –
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, संसद के दोनों सदनों के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के जज, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कई अन्य हस्तियां भी शामिल –
राजनीतिक हस्तियों के अलावा इस कार्यक्रम में कई अन्य हस्तियां भी शामिल होंगी. जीएसटी के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन, स्वर कोकिला लता मंगेशकर, रतन टाटा, हरीश साल्वे, सोली सोराबजी, समेत कई अन्य लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे.
नहीं दिखेगा विपक्ष
हालांकि कांग्रेस, वामपंथी दल, टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियां इस कार्यक्रम से दूरी बनाएंगी. इन पार्टियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. आम आदमी पार्टी भी संसद के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी. AAP की ओर से कहा गया है कि उन्हें इसके लागू होने और टैक्स स्ट्रक्चर पर दिक्कत है.
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment