Monday, January 30, 2017

ATM से कैश निकालने की लिमिट बढ़ीः क्या है पूरा मामला 200 शब्दों में पढ़ें

नोटबंदी के बाद ATM से कैश निकालने की लिमिट आम लोगों के लिए धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है. अब ये लिमिट 24 हजार कर दी गई है. लेकिन ये 1 फरवरी से लागू होगा.
इस फैसले का सीधा मतलब ये हुआ कि आप ATM से एक बार में ही 24 हज़ार रुपये तक निकाल सकते हैं. लेकिन पेंच ये है कि आप ऐसा तब कर पाएंगे जब आपके ATM कार्ड से एक दिन में पैसे निकालने की सीमा 24 हज़ार तक हो.
इसके साथ ही आरबीआई ने बचत खाते से एक हफ्ते में 24 हजार रुपये निकालने की सीमा पहले की तरह बरकरार रखी है.
आपके लिए खुशखबरी ये है कि आरबीआई ने कहा कि बचत खाते से पैसे निकालने की सीमा हटाने पर जल्द फैसला लिया जाएगा.
करंट अकाउंट को बड़ा तोहफा
आरबीआई ने करंट अकाउंट और ओवरड्रॉफ्ट अकाउंट से कैश निकालने की सीमा पूरी तरह से हटा दी है. करंट अकाउंट वालों को अब तक हफ्ते में एक लाख रुपये ही निकाल सकते थे.
क्या अब तक का मामला?
8 नवंबर को नोटबंदी के बाद एटीएम से कैश निकालने पर पाबंदी लगाई गई थी. पहले 2 हजार, फिर ढाई हाजार, एक जनवरी से 4500 रुपए और आखिर में 10 हजार निकालने की मंजूरी दी गई.
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment