Friday, January 27, 2017

ओवर की सभी छह गेदों पर विकेट, ऑस्‍ट्रेलिया के क्रिकेटर ने युवराज जैसा करिश्‍मा गेंदबाजी में कर दिखाया


खास बातें

  1. ऑस्‍ट्रेलिया के क्‍लब क्रिकेटर एलेड केरी ने किया कमाल
  2. अपने नौवें ओवर की सभी गेंदों पर विकेट हासिल किए
  3. गोल्‍डन प्‍वाइंट क्‍लब की ओर से खेल रहे थे मैच


 
क्रिकेट में ऐसा मौका किसी भी स्‍तर पर शायद पहले कभी नहीं आया होगा. बल्‍लेबाजी के लिहाज से एक ओवर में छह छक्‍के लगने की बात तो हम कई बार सुन चुके हैं. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में गैरी सोबर्स और रवि शास्‍त्री और एलेक्‍स हेल्‍स,वनडे में दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्‍स और टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह यह कारनामा कर चुके हैं, लेकिन एक ओवर की सभी छह गेंदों पर विकेट हासिल करना शायद इससे भी कठिन है. ऑस्‍ट्रेलिया के क्‍लब स्‍तर के एक क्रिकेटर ने इस करिश्‍मे को अंजाम दिया है. गोल्‍डन प्‍वाइंट क्रिकेट क्‍लब के एलेड केरी ने ओवर की छह गेंदों पर छह विकेट लेकर ऐसा कमाल कर दिया है कि उनका नाम चर्चाओं में आता जा रहा है.
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment